भिलाई। 29 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : महतारी वंदन योजना का लाभ हितग्राही को DBT (Direct Benifit Transfer) के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस हेतु हितग्राहियों के बैंक खाते में सीधे राशि हस्तांतरण प्रणाली से जुडा होना आवश्यक है । हितग्राहियो को अपने संबंधित बैंक शाखा में DBT ENABLE FORM भरकर प्रक्रिया पुरी करानी होगी।
नगर पालिक निगम भिलाई अंतर्गत लगभग 19000 आवेदिकाओ के बैंक खाते सीधे राशि हस्तांतरण सुविधा (DBT ENABLE ) जुडे नही है। जिसकी सूची निकट के आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध कराया गया है। जहाँ हितग्राही संपर्क कर जानकारी ले सकते है। संबंधित हितग्राहियो को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सूचित भी किया जा रहा है।
उक्त फॉर्म में शाखा का नाम, बैंक का नाम, दिनांक लिखना है।
बिंदु क्रमांक 1. केवल आधार खाते से लिंक करने हेतु
बिन्दु क्रमांक 2. खाता परिवर्तित कर लिंक करने (इस विकल्प में कुछ नहीं भरना है)
बिंदु क्रमांक 3. खाता आधार से लिंक है (कोई परिवर्तन नही करना है तो। इस विकल्प की भी आवश्यकता नहीं है)
क्रमांक 1 जो सबसे पहले लिखा है (I wish to seed वाला) उसका चयन करना है।
उक्त फॉर्म को भरना है और फॉर्म के निचले हिस्से में हस्ताक्षर (अंगूठा जो हस्ताक्षर नहीं करते)
नाम-
मोबाइल नंबर (आधार में अंकित/खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर जिसमे लेन देन का sms आता है।
इस तरह उक्त फॉर्म को पूरा भरें (संबंधित कार्यकर्त्ता यह कार्य करायें)
स्वप्रमाणित आधार की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, उपरोक्त फॉर्म और दोनों दस्तावेज बैंक में जमा करायें।
जिन हितग्राहियों के अंगूठे की जरूरत होगी बैंक वाले बतायेंगे (छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में अंगूठे की(biometric thumb) जरूरत नहीं होगी।)
[URIS id=9218]