भिलाई। 16 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : अर्जुन कीड़ा मंडल एंव व्यायाम शाला भिलाई-3 द्वारा भिलाई चरोदा क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले के युवाओ के लिए एक आदर्श क्लब के रूप में अपने आपको स्थापित कर रहा है। यहां युवाओ को कबड्डी सहित विभिन्न खेलो के लिए प्रशिक्षक, सामाग्री एवं मैदान उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही आधुनिक जिम के माध्यम से युवा पीढ़ी को स्वस्थ एवं मजबूत बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के युवाओं की बड़ी भागीदारी होने लगी है। इसी कड़ी में क्लब से खेलने वाली कबड्डी टीम ने “बिलासपुर के जालीकाटी पारा'” में आयोजित छ. ग. राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया एवं संपूर्ण ट्रनामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किए। टीम के खिलाड़ी दीपेन्द्र भुईयां को बेस्ट ऑलराउंडर का विशेष सम्मान दिया गया। कप्तान राजपाल, राजा यादव, लोकेश पोर्त, जीत सोनकर, सु्थीर, सन्यासी नायक, बिर्द्र ठीर, लक्की वर्मा, कुशसाहू, पंचू डीमर, सुनील ठीमर, तुषार, रज़त साब राम तांडी, देवश कुमार सभी के शानदार प्रदर्शन के लिए टीम प्रशिक्षक अशोक प्रधान, ठीम मैनेजर संज्य नेताम, पूर्व पालिका अध्यक्ष शशिकात बघेल, रामकुमार थनकर, दीपेश शर्मा, जितेद् सोनी, भूपेश कुमार यादव, रामचरण यादव, ओम्प्रकाश पटेल, सुनील शर्मा, अभिशेक महतो, ईश्वर वर्मा, राम कुमार साहू, समाज यादव, निलकंठ साहू, खुमान वर्मा, विनोद वर्मा, चूरामन वर्मा, उमेश वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दे हुए उजके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
[URIS id=9218]