भिलाई। 09 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस द्वारा सूखे नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 17 लाख रुपए से अधिक की कीमत का एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया है। आरोपी उड़िसा पासिंग पिकअप वाहन में सब्जियों के नीचे गांजा रखकर ला रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब मौके पर दबिश दी तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़ कर भाग गए।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्र शुक्ला व्दारा नशे के विरूद्धअभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर, अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में नशे का अवैध कारोबार करने वालों की पतासाजी एवं पेटोलिंग के दौरान 08,09 फरवरी की दरम्यानी रात्रि थाना भिलाई नगर को सूचना प्राप्त हुयी कि उड़िसा पासिंग पिकअप वाहन कमांक-ओडी 14व्ही/ 4975 के अंदर सब्जियों के नीचे गांजा रखकर परिवहन किया जा रहा है, पिकअप वाहन सेक्टर-7 भिलाई के पास है। इस सूचना पर तत्काल थाना भिलाई नगर पेट़ोलिंग स्टाफ व्दारा प्राप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-7 सड़क -24 के पहुंचकर पिकअप वाहन नजर आने पर उसका पीछा किया गया । पुलिस व्दारा पीछा करते देख पिकअप वाहनका चालक वाहन को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वाहन को चेक किये जाने पर वाहन के अंदर सब्जियों के नीचे 07 सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी में मादक पदार्थ गांजा मिला, गांजा एवं वाहन को मौके पर ही नियमान्सार जप्त किया गया । वाहन से कुल 01 क्विंटल, 70 कि, 500 ग्राम गांजा कीमती 17.5 लाख रूपये एवं पिकअप वाहन 05 लाख रूपये कुल कीमती 22.05 लाख को जप्त किया गया है। वाहन मालिक एवं आरोपी की पतासाजी की जा रही है । सूखे नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की लगातारकार्यवाही जारी है।
थाना : भिलाई नगर
अप.क./ धारा ; 81/24, धारा 20(ख) नार. एक्ट
आरोपी का नाम : पिकअप वाहन कमांक- ओडी-14 | व्ही/ 4975 का चालक
जप्त सामग्री : 01 क्वंटल, 70 कि. 500 ग्राम गांजा, कीमती 17.5 लाख रूपये एवं पिकअप वाहन की. 05 लाख रूपये कुल 22.05 लाख रू,
[URIS id=9218]