रायपुर। 07 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : मैरी माथा उत्सव के अवसर पर दर्शनार्थियों की विशेष सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के रामवरप्पाडु स्टेशन में 17481 /17482 बिलासपुर-तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव की सुविधा दी गई है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने 17481 /17482 बिलासपुर-तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का 01 मिनट के लिए अस्थायी ठहराव की सुविधा दिनांक 09 से11 फरवरी तक दिया जाएगा । इस सुविधा की उपलब्धता से मैरी माथा उत्सव के अवसर पर रामवरप्पाडु के दर्शनार्थियों को बेहतर यात्रा सुविधा सुनिश्चित होगी। विवरण इस प्रकार है –
⏩ दिनांक 09 से 11 फरवरी, 2024 तक 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का रामवरप्पाडु स्टेशन में 12.04 /12.05 बजे ठहराव रहेगा ।
⏩ दिनांक 09 से 11 फरवरी, 2024 तक 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस का रामवरप्पाडु स्टेशन में 18.44 /18.45 बजे ठहराव रहेगा ।
[URIS id=9218]