• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

भिलाई इस्पात संयंत्र एस सी/ एसटी इम्प एसोसिएशन द्वारा गुरु रविदास का जन्म दिवस मनाया गया

भिलाई इस्पात संयंत्र एस सी/ एसटी इम्प एसोसिएशन द्वारा गुरु रविदास का जन्म दिवस मनाया गया

भिलाई। 26 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र एस सी/ एसटी इम्प एसोसिएशन द्वारा गुरु रविदास के जन्म दिवस पर डां बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर 06 भिलाई में  24 फरवरी सध्या 06:00  बजे को विचार सगोष्ठी के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र एससी/ एसटी इम्प एसोसिएशन पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य  प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सर्व प्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ सस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनदं रामटेके व सस्था के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य  दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया। सस्था के प्रतिनिधि रामचंद्र बेहरा ने विचार रखते हुए कहा कि सतं रविदास का सदेश मानव समाज में एकता भाईचारा बढाने का सदेश देता है हमें  उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर समाज में नयी दिशा तय करनी होगी। सतं रविदास समाज के प्रतिनिधि एव सस्था के कार्यकारी अध्यक्ष दिनानाथ प्रसाद ने विचार रखते हुए कहा कि आज समय बहुजन महापुरुष एवं देश जन्मे सतं महापुरुष के विचारों को आत्म सात कर  विषमता रुपी व्यवस्था को दूर किया जा सकता है, सतं महापुरुष की विचारधारा हमें एक सूत्र में बाधने व आगे बढने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में उपस्थित सुनिल मोहंती ने भी विचार रखते कहा कि सतं शिरोमणि कि विचार धारा मानवीय द्दष्टि कोण से देखा जाए तो अधंकार रुपी व्यवस्था को दुर करना एवं मानव समाज नये युग का निर्माण करना ही मुख्य उद्देश्य था लेकिन वर्तमान में इस व्यवस्था से हम निकल नहीं पा रहे हैं, वर्तमान में हमें चितनं करने की आवश्यकता है। सगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सस्था के अध्यक्ष आनदं रामटेके विचार रखते हुए कहा कि, आज का समय हमें अपने सतं महापुरुष को याद करना बहुत आवश्यक है, जिस प्रकार से देश में जन्मे सतं महापुरुष ने विषमताओं रुपी व्यवस्था को अपने जीवन सघर्ष से मानव जीवन में जीने के साथ साथ सघर्ष किया वह अस्मर्णीय है, आज हमे उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर समाज में निर्मित विषमताएं को दूर करने का सतत् त प्रयास करना होगा, तभी हम सफल हो पायेंगे। सतं महापुरुष द्वारा किया गया सघर्ष ही नयी उर्जा प्रदान कर सकता है। इस विचार सगोष्ठी में रविदास समाज से  बाला कोलते, सहित सस्था के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य के साथ साथ अन्य प्रतिनिधि ने अपने अपने विचार रखते। जिसमें प्रमुख रूप से महासचिव सतोषं ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा, सगठन सचिव रामकेश, जोनल सचिव अरुण वैध, कार्यकारिणी सदस्य, अनिल गजभिये, सस्था के प्रतिनिधि सदस्य नेत्रपाल, बाला राम कोलते, बेदन गेण्डे्, शेलेन्द्र डोगरें, विनोद वासनिक, राजेन्द्र गेडाम, रजीत कुमार, देवेंद्र कुमार सोनी, ए. के. यादव, प्रदीप कुमार, सहित सस्था सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *