• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

भाजपा की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, उपस्थित नेताओं ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश, मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर : बघेल

भाजपा की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, उपस्थित नेताओं ने भरा कार्यकर्ताओं में जोश, मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर : बघेल

दुर्ग। 22 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : आचार संहिता लगने के पश्चात लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से भारतीय जनता पार्टी विभिन्न समितियां के बैठक के पश्चात अब कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की कार्यकर्ता सम्मेलन धनोरा रोड में स्थित सेलिब्रेशन मैरिज पैलेस में लोकसभा के प्रभारी पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, लोकसभा सांसद विजय बघेल, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय सहसंयोजक  प्रितपाल बेल चंदन के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुई आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत को लेकर जुटने का आह्वान किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पार्षद भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर अपने समर्थको के साथ भाजपा प्रवेश किया
इस अवसर पर लोकसभा के प्रभारी चंदूलाल साहू ने कहा कि मैं जानता हूं कि दुर्ग लोकसभा के कार्यकर्ता कितने मेहनती हैं पूर्व के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के कद्दावर नेता होते हुए भी हमने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी इस बार फिर से हमें इतिहास को दोहराना है और मुझे पता है आप सभी तैयार हैं|
लोकसभा सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर कहा कि मैं समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं आज उपस्थित कार्यकर्ताओं का अपार जन समर्थन देखकर मन प्रफुल्लित है और मेरा मन कहता है की पूर्व में जब हम ग्रामीण में लीड पाए थे उससे और अधिक लीड से हम जीतेंगे प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद आप सभी ने अथक परिश्रम कर ऐतिहासिक विजय दिलाई थी अब आप सभी जुट जाएं
सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्होंने ऐसा कोई सगा नहीं था जिसे ठगा नहीं था और अभी कुछ दिनों पूर्व उन्हीं के राजनीतिक सलाहकार को लेकर एक चिट्ठी वायरल हुआ है जिसमें पार्टी के पैसे पर ही डाका डाल दिया गया है अगर भ्रष्टाचार की जननी है तो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है मैं समस्त देव तुल्य कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं आप सभी अपनी शरीर की 100% ऊर्जा का इस्तेमाल करते पार्टी के हित में जुड़ जाए और विश्व के सर्वमान्य नेता को देश का  प्रधानमंत्री बनाएं
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि एक समय था जब हमारे दुर्ग जिले में मुख्यमंत्री सहित चार-चार कदरवार मंत्री थे और जो विधायक थे वह भी मंत्री से कम नहीं थे सिर्फ 3 महीने के अंदर संपन्न हुए चुनाव में आम जनमानस को समझ में आ गया था यह सिर्फ लूट और खसोट करने को आए है आम जनमानस ने कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए  2019 के चुनाव में दुर्ग लोकसभा को एक ऐतिहासिक जीत दर्ज दिलाई थी आज कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के नाम भ्रष्टाचार में संलिपत हैं और इनका एक मंत्री से भी ऊपर एक विधायक तो कोयला घोटाले में आरोपी है और बैल पर है पर कहते हैं ना पाप ज्यादा दिन छुपेगा नहीं संपन्न विधानसभा चुनाव में आप सभी के अथक प्रयास और मेहनत से हमने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है आप अवसर फिर से आया है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश की बागडोर वापस सौंपने का इसके लिए हम सभी को पुनः लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत दर्ज करानी होगी।
विधायक ललित चंद्रकार इस अवसर पर कहा कि मैं उपस्थित कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं आज उपस्थित भीड़ को देखकर मन हर्षित है और आपका समर्थन ही मेरी पूंजी है आप सभी ने प्रदेश के कदरवार , समाज के एक बड़ा नेता को मिलकर हराते हुए मुझे अपना सेवक बनाया जिस तरह आप सभी ने संपन्न  चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी अब फिर से तैयार हो जाओ मैं उपस्थित नेताओं को विश्वास दिलाता हूं की दुर्ग ग्रामीण में एक ऐतिहासिक बढ़त भाजपा को प्राप्त होगी।आयोजित बैठक को लोकसभा शह प्रभारी राजीव अग्रवाल, सहसंयोजक प्रितपाल बेल चंदन, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन , चंद्रशेखर बंजारे ने भी संबोधित किया |
आयोजित बैठक में मंचासीन अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, विधानसभा संयोजक जागेश्वर साहू पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन सहसंयोजक रोहित साहू महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री माया बेलचंदन मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, फते लाल वर्मा, शैलेंद्र शैंडै उपस्थित रहे। कोंग्रेस से भाजपा प्रवेश पार्षद टीकम साहू, पार्षद शीला नारखेड़े, रंजना चन्द्राकर, भारती साहू, पूजा साहू, रूपा यादव, कविता मंडावी, हेमलता साहू, चित्ररेखा गौतम, तुलसी कुंजाम, स्यामा बाई मरकाम, परमिला यादव,चन्द्रिका, केजा बाई, सबाना मरकाम, ममता, शीतल रात्रे, लोचन सागरवंशी, लक्ष्मीनारायण सागरवंशी, मोहन सागरवंशी, अशवनी बघेल, गोपाल ठाकुर, भुनेशवर निषाद, अरुण बघेल, नागेश सोनी,शुभम साहू,राकेश साहू,राजु नेताम,छन्नू यादव,बैसाखू निषाद,जियांशु यादव,पुरनेश चक्रधारी, पुरषोत्तम देवांगन,ईश्वर सिंह वर्मा, हिमांशु वर्मा, अनिता वर्मा, शशि माहेश्वरी, मैना वर्मा,कैलाश राजपूत डॉक्टर गौतम विश्वास गौतम चंद्राकर,करण देशमुख टूमन चंद्राकर, वैभव देवांगन भीमेश्वर कौशिक, ओ पी  चंद्राकर,डी शंकर ,बसंत सोनवानी रमेश साहू नवीन साहू ईश्वर साहू सुरेश साहू,आर के राणा जी रिटायर्ड जी एम, राग जी सिंह,प्रदीप पांडेय, दुर्गेश गोड़, प्रवीण गौतम लोकेश वर्मा अजीत साहू दुलारपाले भोला यादव विनोद साहू रवि गौतम बाली कुर्रे प्रकाश धनकर गौरव कुर्रे युवराज ध्रुव, गोकुल साहू दिनेश ठाकुर परशुराम साहु कांतिबाई सरिता साहू नेम बै फुलवासन साहू गोविंद साहू इंद्राणी साहू सतीश साहू मेघनाथ यादव जीवन सिंह चंदूलाल मरकाम लेखराम वर्मा कल्याण सिंह साहू रसमदा पंच रवि ठाकुर देवेंद्र साहू A.k.शुक्ला, R P चन्द्राकर, k s देशमुख, m n वर्मा, शत्रुघ्न सार्वा,R s सार्वा, एल एल वर्मा,i k वेदी, मंजू मांडले,संगीतू खेड़कर,पुनिया सिरमोरे, सुलोचना, हितेश्वरी बघेल, उर्मिला कोसरे, कमला टंडन, प्रभा सिरमौर, उर्वसी देशलहरे, राधा कोसरे, अंजू देवांगन,कुसुम देशलहरे,सुनीता देशलहरे, देवकुमारी, चांदनी देशलहरा, चांदनी कोसरे, राजेश्वरी महिपाल, सुनीता जांगड़े, लता निषाद, कीर्ति ठाकुर, पुष्पा पटेल, त्रिवेणी साहू,सरिता साहू,मुलिया साहू,अंजू साहू,धनेश यादव,जया पटेल योगिता निषाद भुवनेश्वर निषाद ठगिया साहू,अनुराग सिंह, विवेक सिंह, रजत जनेगा, शिशिर प्रसाद,सुमित सिंह, योगेश पांडे,युवा मोर्चा रिसाली मंडल के नेतृत्व में उज्जवल यादव,चंद्रकांत यादव,विक्रम कौशिक, समीर कौशल,प्रवीण खिलाड़ी गजेंद्र टंडन,वीरेन्द्र ठाकुर, तुलसी शुक्ला, सूरज साव, दुर्गेश सिन्हा व सैंकड़ो की संख्या में रिसाली मंडल,उतई मंडल से भाजपा प्रवेश किये। आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में तीनों मंडल अंजोरा, उतई, रिसाली मंडल के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *