भिलाई। 28 जनवरी, 2024, )सीजी संदेश) : बी एस पी वर्क्स कांट्रेक्टरस एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र मे कार्यरत लगभग 35 हजार ठेका श्रमिकों का दुर्घटना बीमा प्रारम्भ किया गया, जिसके तहत, श्रमिक हितो की रक्षा के लिए संयंत्र मे कार्यरत ठेकेदार द्वारा श्रमिकों के बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान प्रारम्भ किया गया जिसे इंडियन पोस्टल बैंक एवं बजाज फाइनेंस को किया गया, इस दुर्घटना पालिसी मे संयंत्र मे कार्य के दौरान दुर्घटना मे श्रमिक के साथ होने वाली आकस्मित मौत से होने वाली जीवन क्षति का मुवावजा रूपये 10 लाख का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा. जिसके लिए उक्त बीमा पालिसी के प्रीमियम का भुगतान बी एस पी कॉन्ट्रैक्टरस एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा निष्पदित किया जाएगा. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष सीजू एन्थोनी,ने दी. बीमा प्रीमियम के प्रारंभिक भुगतान के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, महासचिव हितेश भाई पटेल , उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, नवीन सिँह, राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वी के बाबू, और भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिक प्रकोष्ठ के महाप्रबंधक जे एन ठाकुर की उपस्थिति मे बी एस पी वर्क्स कॉन्ट्रैक्टरस एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सीजू एन्थोनी द्वारा आई सी आई सी आई बैंक को बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का चेक सौपा गया।
[URIS id=9218]