दुर्ग 7 मार्च 2024 । जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। यहां के गनियारी गांव के एक घर में बुजुर्ग महिला व किशोरी की खून से लथपथ शव मिले।
दोनों रिश्ते में दादी-पोती बताए जा रहे हैं। बुधवार देर रात की यह घटना बताई जा रही है। घटना के समय दोनों घर पर अकेले थे। गुरुवार सुबह परिजन जब घर पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
[URIS id=9218]