भिलाई। 16 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : रायपुर खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा 14 मार्च को खेल अलंकरण सम्मान समारोह का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया, जिसमें पिछले तीन वर्षों के सम्मानित खिलाड़ियों को नगद राशि मोमेंटो एवं ब्लैजर, टाई दिया गया। सभी खिलाड़ी सम्मानित होकर उमंग, जोश और आत्मविश्वास से भरे नजर आये क्योंकि यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों में नहीं किया गया था।
इसी कार्यक्रम में मास्टर्स एथलिटो ने भी शासन का सम्मान प्राप्त किया, जिसमें टीआर साहू बीएसपी से सेवानिवृत्त एवं बीआर साहू सीआईएसएफ से सेवानिवृत्त को भी 25,000/- रू. का चेक और मोमेंटो प्राप्त हुआ, ये दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त किया, साथ ही भारत के लिए एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक प्राप्त किया। इनकी इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर लंबे समय से मास्टर्स एथलेटिक्स एवं एथलेक्सि प्रतियोगिता में योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। इसके पूर्व भी भिलाई एवं दुर्ग के 8-10 एवं मास्टर्स एथलेटिक्सों ने यह सम्मान प्राप्त किया है और आने वाले समय में भी हमारे एसोसिएशन के एथलेटिक्सों को सम्मान मिलना जारी रहेगा। कार्यक्रम में सुनिल कटरिया, जीएम बीएसपी सेल सेवानिवृत्त. सौदागर सिंह, रमेश सिंह, टेकराम साहू, एनके मानिकपुरी, ज्ञान सिंह, शिव कुमार निषाद, ओपी वर्मा, घनाराम साहू, देवघर ठाकुर, ओंकार अग्रवाल, शकील लीरानी, सचिव-छत्तीसगढ़ मास्टर एथलेक्टिस एसोसिएशन ताजुद्दीन अर्न्तराष्ट्रीय एथलेक्सि कोच ने इन्हें बधाई दी।
[URIS id=9218]