दुर्ग। 13 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : प्रदेश शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के कलेक्टरों से धान खरीदी व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा की।जिला कार्यालय के एन. आई.सी.वी.सी. कक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी,खाद्य नियंत्रक सी.पी. दीपंकर एवं नान व सहकारिता विभाग, सी सी बी और मार्क फेड के अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि अधिकारी जिले के सभी उपार्जन केंद्रों का सप्ताह में दो, तीन बार जाँच कराए। फर्जी धान खरीदी, कोचिये या व्यापारी का धान समिति में नही आना चाहिए । धान की रिसाइक्लिंग नही होना चाहिए।धान का उठाव मिलर्स द्वारा समय पर कर लिया जाए।उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों के रकबा समर्पण पर फोकस करें। इसी प्रकार किसानों को धान विक्रय में परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखें।
[URIS id=9218]