• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

केएच ग्रुप आफ स्कूल द्वारा ‘किड्स आर्ट फेस्टिवल’ का रंगारंग कार्यक्रम, झूम उठे स्टूडेंट्स, दुर्ग और भिलाई के 500 से ज्यादा नन्हे स्टूडेंट्स ने लिया भाग, मनोरंजन और शिक्षाप्रद स्टालों पर स्टूडेंट्स ने किया खूब इंजॉय

केएच ग्रुप आफ स्कूल द्वारा ‘किड्स आर्ट फेस्टिवल’ का रंगारंग कार्यक्रम, झूम उठे स्टूडेंट्स, दुर्ग और भिलाई के 500 से ज्यादा नन्हे स्टूडेंट्स ने लिया भाग, मनोरंजन और शिक्षाप्रद स्टालों पर स्टूडेंट्स ने किया खूब इंजॉय

भिलाई। 19 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : केएच ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा 18 फरवरी, रविवार को ‘किड्स आर्ट फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, चरोदा के 500 से ज्यादा नन्हे स्टूडेंट्स ने भाग लिया। स्कूल परिसर में लगाए गए मनोरंजन और शिक्षा प्रदान करने वाले स्टालों पर स्टूडेंट्स ने खूब इन्जॉय किया। ड्राइंग एवं पेंटिंग काम्पटीशन में भी सैकड़ों स्टूडेंट्स ने भाग लिया। मैजिशियन डैनी सर के हैरतअंगेज जादू देख कर ना केवल स्टूडेंट्स बल्कि उनके पैरेंट्स ने भी इस फेस्टिवल का खूब आनंद उठाया।
केएच मेमोरियल स्कूल प्रांगण में लगे इस फेस्टिवल का शुभारंभ चेयरमैन के.के. झा ने फीता काटकर किया। फेस्टिवल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ स्कूल प्रांगण में भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई थी। रंग बिरंगी गुब्बारों से सजे स्कूल प्रांगण में मेले जैसा माहौल था। पेरेंट्स और स्टूडेंट काफी उत्साहित दिखे।
फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए प्रिंसिपल विभा झा ने कहा कि इस फेस्टिवल का एक ही उद्देश्य है स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना। आज की तारीख में हम स्टूडेंट्स को रट्टू तोता नहीं बना सकते। इसलिए एक्सप्लेशन मेथड एवं डेमोस्ट्रेशन मेथड से स्टूडेंट्स को हर क्षेत्र में पारंगत करने का हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि ड्राइंग भी स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा का एक बहुत इम्पॉर्टेंट पार्ट है। कलर ही बच्चे का नेचर बताते हैं। यहां कई स्टाल लगाए गए हैं जहां स्टूडेंट्स को प्रेरणा मिलेगी। वे यहां बहुत कुछ सीखेंगे और जानेंगे।
फेस्टिवल की शुरुआत ड्रॉइंग एवं पेंटिंग काम्पटीशन से हुई। दो एज ग्रुप में स्टूडेंट्स ने इस काम्पटीशन में भाग लिया। नन्हे स्टूडेंट्स की ड्राइंग एवं पेंटिंग देखते ही बनती थी। स्टूडेंट्स ने पर्यावरण की रक्षा, पानी बचाना, साफ सफाई, नशा मुक्ति जैसे कई गंभीर विषयों पर अपनी पेंटिंग बनाई। इधर स्टेज पर मैजिशियन डैनी सर ने जादू के एक से एक हैरतअंगेज एवं आश्चर्य में डाल देने वाले कई जादू दिखाएं। जादू के इस खेल में पेरेंट्स एवं स्टूडेंट्स ने भाग लिया और खूब इन्जॉय किया। डायरेक्टर निश्चय झा ने अपनी उद्बोधन में कहा कि यह फेस्टिवल स्टूडेंट के लिए स्ट्रेस बस्टर या कहें स्ट्रेस डिलीवर की तरह काम करेगा। हमारा प्रयास है कि इसमें भाग लेकर बच्चों का स्ट्रेस खत्म हो जाए। स्टूडेंट से संबंधित कई स्टॉल हैं जहां स्टूडेंट बहुत कुछ सीख सकेंगे। फेस्टिवल में फेस पेंटिंग स्टॉल पर नन्हे स्टूडेंट्स की काफी भीड़ रही। स्टूडेंट्स ने अपनी हथेलियों एवं अपने गालों पर पेंटिंग बनवाई। इसी तरह पोट्री स्टॉल पर स्टूडेंट्स ने मिट्टी से दिया, कलश और छोटे मटके बनाना सीखा। मीना बाजार की तर्ज पर बॉल से गिलास गिराना था जिसमें स्टूडेंट्स ने खूब निशाना लगाया। क्ले से विभिन्न आकृतियां बनाने में नन्हे स्टूडेंट्स ने खूब दिलचस्पी दिखाई और उन्होंने एक से बढ़कर एक आकृतियां बनाई। फेस्टिवल में रखे जंपिंग बाउंसर का स्टूडेंट ने खूब लुत्फ उठाया।
चेयरमैन  के.के. झा ने समापन उद्बोधन देते हुए कहा कि इस फेस्टिवल की सफलता में पेैरेंट्स का रोल काफी महत्वपूर्ण है। वे अपने बच्चों को लेकर इस फेस्टिवल में आए और बच्चों को हर इवेंट में भाग लेने प्रोत्साहित किया। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वह शिक्षा के साथ-साथ हर एक्टिविटी में अग्रणी बनते हैं। फेस्टिवल का समापन ड्राइंग एवं पेंटिंग काम्पटीशन के रिजल्ट से हुआ। आर्ट एंड क्राफ्ट डिपार्टमेंट की एचओडी हर्षा बंद ने जज की भूमिका निभाई। 3 वर्ष से 6 वर्ष के एज ग्रुप में प्रथम-प्रिया(कमला पब्लिक स्कूल), द्वितीय-श्रेया(किड्स वर्ल्ड), तृतीय-दिव्याना (डीपीएस , भिलाई) तथा 7 से 12 वर्ष के एज ग्रुप में प्रथम-के गणेश (बोसकर पब्लिक स्कूल),द्वितीय-इशिता सिन्हा (एसजीएम भिलाई-3), तृतीय-युक्ता साहू (एमएचएसबी माय रेलवे)को मिला।सभी विजेताओं को चेयरमैन के.के.झा और प्रिंसिपल विभा झा ने सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस फेस्टिवल में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट और गिफ्ट दिए गए।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *