धमतरी। 02अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : धमतरी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा थाना कुरुद, मगरलोड, भखारा क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वाले 06 आरोपियों पर पर कि गई वैधानिक कार्यवाही करते हुए कुल 143 पौवा देशी शराब एवं 35 लीटर कच्ची महुआ शराब, प्रयुक्त वाहन एफ डिलक्स एवं एक्टीवा स्कूटी, बिक्री रकम कुल जुमला कीमती 87290/- रूपये किया गया जब्त।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब, अवैध कारोबारियों एवं अवैध समाग्री बेचने वालों पर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे। जिस पर सायबर टीम एवं थाना कुरूद, मगरलोड, भखारा स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर की गई कार्यवाही की गई है जिसका विवरण इस प्रकार है-:
अवैध शराब पर अलग अलग थानों में की गई कार्यवाही -:
थाना कुरूद द्वारा की गई कार्यवाही
थाना कुरूद -: के अप. क्र. =187/24
मस्जिद चौक साहू होटल के पास कुरुद
जप्ती- 19 पौवा देसी प्लेन शराब मात्रा 3.420 लीटर एवं बिक्री रकम 90/- कुल जुमला 1800/- रुपए जब्त कर धारा – 34(1) ख आबकारी एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही की गई।
आरोपी -: ठाकुर राम यादव पिता लाल जी यादव उम्र 26 वर्ष साकिन संजय नगर कुरूद थाना कुरूद,जिला धमतरी,(छ.ग.) आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
(02)- थाना कुरूद के अप. क्र.-: 188/24
जब्ती – 44 पौवा देसी मसाला शराब कुल मात्रा 7.920 बल्क लीटर एवं एक मोटर साइकिल HF डीलक्स क्रमांक CG 05 E 5016 कीमती ₹10,000/- एवं बिक्री रकम -220/- रुपये कुल जुमला कीमती 15,060/- रूपये
आरोपी द्वारा किरण ढाबा के पास ग्राम नारी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जाते पकड़ा गया जिसके विरूद्ध धारा -34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपीगण-: 01-मानस साहू पिता नंदू राम साहू उम्र 20 वर्ष ग्राम मेडरका थाना कुरूद,
02. डाला चंद्राकर पिता स्वर्गीय सालिकराम चंद्राकर उम्र 24 वर्ष ग्राम कुहकुहा थाना कुरूद,जिला धमतरी(छ.ग.)
03-: अप. क्र.-: 189/24,
धारा-32 (2) आबकारी एक्ट
आरोपी द्वारा नया बस स्टैंड कुरूद देवेंद्र ढाबा के पास अवैध रूप से बिक्री करने हेतु एक्टीवा वाहन में परिवहन करते पकड़ा गया
आरोपी-: तेजराम साहू पिता अनुज राम साहू उम्र 51 वर्ष साकीन संजय नगर कुरूद थाना कुरूद,जिला धमतरी(छ.ग.)
जब्ती- 30 पौवा देसी प्लेन शराब जुमला 5.400 बल्क लीटर कीमती 2700/- रू, एक एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी 04 MY 5874 कीमती ₹25,000/- एवं जुमला कीमती 27,700/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा -34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना भखारा द्वारा की गई कार्यवाही
आरोपी द्वारा भखारा में अवैध रूप से अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
आरोपी-: सुवम साहू पिता टिकुराम साहू उम्र 35 वर्ष पता भखारा थाना भखारा,जिला धमतरी(छ.ग.)
जब्ती-:50 पौवा देसी प्लेन शराब किमती 4000/- रूपये जब्त कर थाना भखारा में आरोपी के विरूद्ध धारा -34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
थाना मगरलोड द्वारा की गई कार्यवाही
आरोपी-: खेम सिंह दीवान पिता बुधराम उम्र 34 वर्ष पता बोदलबाहरा थाना मगरलोड द्वारा अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
जब्ती -: 35 लीटर महुआ शराब किमती 7000/-रुपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मगरलोड में धारा -34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।टोटल कुल जब्ती 143 पौवा देशी शराब 35 लीटर कच्ची महुआ शराब, प्रयुक्त वाहन एफ डिलक्स एवं एक्टीवा स्कूटी, बिक्री रकम कुल जुमला कीमती 87290/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1), 34(2) के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। ऐसे ही सभी थानों में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कि जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में साइबर प्रभारी निरी.सनी दुबे, थाना कुरुद से उनि.ईश्वर साकार, प्रधान आरक्षक.राजेश चंद्राकर, सायबर से प्रआर.देवेंद्र राजपूत, लोकेश नेताम, आरक्षक योगेश नाग, दीपक साहू, मुकेश मिश्रा, मनोज साहू, विकास द्विवेदी, वीरेंद्र सोनकर, कृष्णा पाटिल, मनोज साहू, गोपाल चंद्राकर, फनेश साहू, किशोर देशमुख का विशेष योगदान रहा।
[URIS id=9218]