भिलाई। 26 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ कनौजिया सोनार समाज के दुर्ग जिला अंतर्गत आने वाले मंडल(शाखा) कुथरेल मे कुल ग्राम कुथरेल, अछोटी, विनायकपुर, अंडा, चंदखुरी निकुम को कुथरेल मंडल (शाखा) में लिए गए हैं। 25 फरवरी को जिनमें सर्व सहमति से अध्यक्ष पद हेतु दिनेशवर कुमार सोनी (कुथरेल) उपाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी (निकुम) सचिव ईश्वरी प्रसाद सोनी (कुथरेल) सहसचिव राधेलल सोनी ( चंदखुरी ) कोषाध्यक्ष पुरन सोनी (अछोटी) को बनाया गया हैं इसके पश्चात मुख्य निर्वाचन अधिकारी परदेसी राम सोनी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी के नाम की घोषणा की इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर स्वर्णकार द्वारा अपने उद्बोधन में कहां की हम सबको संगठित रहकर समाज के हित में काम करने हैं और समस्त मंडलों में भवन का निर्माण करवानें के लिए प्रयास करने है जिससे समाजिक गतिविधियों का संचालन हो सकें प्रदेश सचिव भागवत सोनी ने कहा महिलाओं को एकता के सूत्र में बांधकर काम करने से समाज में बड़ी मजबूती आएगी प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी ने कहां की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं और यह कार्य समाज हित में जरूरी हैऔर सभी मंडलों को छत्तीसगढ़ प्रदेश सोनार समाज के प्रदेश नेतृत्व के सहमति से किसी भी कार्य को करना समाज हित में उचित होगा इस अवसर पर समाज के विभिन्न सामाजिक बंधुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और समाज सुधार करने में एक बड़ी भूमिका निभाई जिसमें मुख्य रूप से पूरन लाल सोनी राजकुमार सोनी परसराम सोनी दिनेश सोनी देव कुमार भारत लाल सोनी दिनेश्वर सोनी जितेन सोनी शंकर सोनी रोहित सोनी गोविंद सोनी लखन लाल सोनी उपस्थित थे।
[URIS id=9218]