भिलाई। 23 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : प्रखर चिंतक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया की 115 वीं जयंती पर परिचर्चा का आयोजन 23 मार्च शनिवार को सुबह 11:00 से लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान रुआबांधा सेक्टर एचएससीएल कॉलोनी में किया गया है। भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान, चंद्रशेखर फाउंडेशन और समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) राष्ट्रीय के संयुक्त प्रावधान में आयोजित इस पर परिचर्चा का विषय ”नेहरू-लोहिया और वर्तमान समय की चुनौतियां” रखा गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रदीप चौबे होंगे और अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जमील अहमद करेंगे। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने यह जानकारी देते हुए समाजवादी विचारधारा से संबद्ध सभी लोगों से उपस्थित की अपील की है।
[URIS id=9218]