भिलाई 17 मार्च 2024।भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई द्वारा विगत वर्षों से एसोसिएशन व प्रबंधन के बीच तय किये गए नक्शे के अनुसार भिलाई टाउन शिप में स्थापित किए जाने की मांग की है। भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा का शौदर्यीकरण 14 अप्रैल जयंती समारोह के पूर्व 2024 अतिशीघ्र पूर्ण करने बात कही गई है। भिलाई दुर्ग की सामाजिक व धार्मिक सस्था सहित अम्बेडकर अनुयाई के सवाल जवाब की विस्तार से जानकारी देते हुए सामाजिक व धार्मिक सस्था का भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन कार्या पालन निदेशक कार्मिक प्रशासन को औधोगिक सम्बन्ध रोहित हरित वरिष्ट प्रबंधन के द्वारा प्रतिवेदन के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन के द्वारा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन व एसोसिएशन के सामजसं से एसोसिएशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा भिलाई टाउन शिप में विगत 14 अप्रैल 2023 को अम्बेडकर जयंती के पावन पर्व पर स्थापित की गई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिबर्नदास गुप्ता डायरेक्टर इन्चार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन सहित अन्य कार्या पालन निदेशक एव तत्कालीन सभागीय आयुक्त दुर्ग महादेव कावरें उपस्थिति में समपन्न हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के डायरेक्टर इन्चार्ज के अनावरण के पश्चात शौदर्यीकरण हेतु नगर प्रशासन विभाग निदेश घोषणा के अनुसार डां बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा परिसर का शौदर्यीकरण कार्य प्रारम्भ हुआ। जो 14 अप्रैल 2024 जयंती समारोह के पूर्व होना तय था लेकिन भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई व प्रबंधन के साथ आगामी डां बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती समारोह कार्यक्रम बडे ही सारगर्भित महौल व हर्ष उल्लास के साथ मनायी जायेगी। ज्ञात हुआ की प्रतिमा परिसर का शौदर्यीकरण कार्य को कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा प्रबंधन को आवेदन देकर कार्य को रोका गया। जिससे भिलाई दुर्ग ही नहीं पुरे छत्तीसगढ़ अचलं की सामाजिक व धार्मिक सस्था के साथ साथ बौद्ध अल्पसंख्यक व अम्बेडकरी अनुयाई की भावना को आहत पहुचाने का कार्य किया गया जो आज भी अम्बेडकरी अनुयाई में आक्रोश व्यापत है। इसी तारत्यम में भिलाई दुर्ग सामाजिक व धार्मिक सस्था के सवाल जवाब के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन के माध्यम से शौदर्यीकरण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने प्रतिवेदन दिया गया,जिसमें प्रमुखतः दि बुद्धिष्टसोसाइटी आफ इडिया शाखा भिलाई, समता सैनिक दल शाखा छत्तीसगढ़, अनुसुचित जाति/जन जाति सगठनो का अखिल भारतीय परिसंघ शाखा छत्तीसगढ़, भारतीय बौद्ध महासभा भिलाई प. कृ. 1119, महिला सशक्तिकरण सघन जिला ईकाई दुर्ग, बौद्ध समाज कोशानगर, रामनगर गोडं समाज मुक्ति धाम भिलाई, समता सैनिक दल जिला इकाई दुर्ग, वेलफेयर काउंसिल आफ गोडं समाज भिलाई, दि बुदिष्ट, सेडुलकाष्ट, ट्राइबल एन्ड बेकवर्ड कलास वेलफेयर एसोसिएशन भिलाई, तथागत समाज कल्याण समिति भिलाई, चन्द्र मणी जन कल्याण समिति भिलाई, छत्तीसगढ़ मेहर समाज, चन्द्र मणी बुध्द विहार समिति न्युकष्णा नगर भिलाई, डां आम्बेडकर नगर विकास समिति दुर्ग, धम्म चक्र महिला स्वसहायता समुह राजीव नगर दुर्ग,अनुसुचित जाति महासभा छत्तीसगढ़ शाखा दुर्ग, सहित सस्था प्रमुख के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर सामाजिक व धार्मिक सस्था सहित अम्बेडकरी अनुयाई का चेतावनी भरा ज्ञापन प्रस्तुत है। जिसमें 14 अप्रैल 2024 डां बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती के समारोह के पूर्व किया जाय, जो भिलाई टाउन शिप में शांति सदभावना बनी रहे । जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष आनंद रामटेके, कार्यकारी अध्यक्ष, दीनानाथ प्रसाद, महासचिव सतोषं ठाकुर, उपाध्यक्ष किशोर कन्नौज, अरविंद रामटेके, जोनल सचिव शम्भू लाल डहरिया, कार्यकारी सदस्य अनिल गजभिये, विष्णु ठाकुर, सहित पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी भिलाई इस्पात संयंत्र एस सी एसटी इम्पा एसोसिएशन के महासचिव सतोषं ठाकुर ने प्रेस को दी।
[URIS id=9218]