भिलाई। 31 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें। आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम और प्रभारी व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया ने स्वास्थ्य कर्मचारी ओर मरीजों के परिजनों के साथ जन जागरूकता अभियान मेरा मत मेरा अधिकार के तहत मतदान करने अपील करते हुए शपथ दिलाई कि सभी लोग मतदान के दिन अपने मत का निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान अवश्य करें सशक्त ओर मजबूत लोकतंत्र के मत का शत प्रतिशत उपयोग मतदाता को करना चाहिए मतदान के लिए प्रेरित भी करना चाहिए ताकि लोग अपने मत का निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान कर सके कार्यक्रम में मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया, बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम, फार्मासिस्ट स्मिता बागडे तृप्ति चंद्राकर लैब टैक्नालाजिस्ट आलिया खातून स्टाफ नर्स श्रीमती पोमेश साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती वेगु गवेल संध्या वर्मा कु देवीला चंद्राकर यशवंत साहू जितेन्द्र पटेल कुमेश साहू शांता पाटिल ऊषा वर्मा, श्रीमती पी स्वामी समीर रात्रे, सरस्वती ठाकुर चम्पा कली सोनी मीरा साहू हिमांशु सूर्यवंशी अनुसूईया साहू,राज विजय लक्ष्मी वर्षा सुल्लेरे नीना चक्रवर्ती उपस्थित रहे।
[URIS id=9218]