दुर्ग। 04अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस व एसीसीयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाई की ब्रिकी करने वाले 03 आरोपीयों को जबलपुर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई अल्फ़ाजोलम, स्पास्मोटेबलेट, इंजेकशन, मोबाईल व लैपटॉप, लायसेंस, जीएसीटी बिल व अन्य दस्तावेज जप्त किया है।
पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग एवं पृलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला केमार्गदर्शन /निर्दशन में, एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अति पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुराग झा, तथा नगर पुलिस अरथधीक्षक दर्ग चिराग जैन के निर्देशन में एवं एसीसीयू प्रभारी उप. पुलिस अथीक्षक हेम प्रकाश नायक, थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने वाले के खिलाफ अभियान छेडे गये अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पूलिस को अवैथ रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हयी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 23 मार्च को जीवन रेखा परिसर दुर्ग में 01. गोर्वधन प्रसाद बंछोर पिता स्व. रामचरण उम्र 47 साल निवासी रिसाली, 02. अनीष उर्फ सोना राजपूत पिता मनोज सिंह उम्र 22 साल निवासी शंकर नगर दुर्ग 03. रूस्तम नेताम पिता स्व. श्यामदास उम्र 25 साल निवासी बघेरा दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई अल्प्राजोलम, proxiohm-spas(tramadol), बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, आरोपी गोर्वधघन प्रसाद बंछेर के द्वारा जबलपुर (मध्यप्रदेश) से नशीली दवाई को अनिल माघवनी निवासी रायपुर के द्वारा जबलपुर के राजकुमार गन्गवनी के माध्यम से आर्डर करके मांगवना बताया, जिस आधार पर अनिल माघवनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर राजकूमार गन्गवानी निवासी जबलपुर के माध्यमसे मांगवना बताया, घटना के संबंध में पूलिस अधीक्षक को अवगत करने पर थाना सिटी कोतवाली के उप. निरीक्षक नवीन राजपूत के नेतृत्व में टीम भेजकर राजकुमार गन्गवानी को पकड़कर पूछताछ करने पर जबलपुर द्वारिका नगर क्षेत्र के राथे स्वामी मेडिकल फर्म से दवाई को लाकर आवैध रूप से बेचना बताया, तथा यह भी बताया कि अनिल माघवनी के द्वारा आर्डर देने पर यहां से प्रतिबंधित दवाई को ट्रे्हलस के माध्यम से दुर्ग राकेश मेडिकल फर्म में भेजना बताने पर पर सर्च वारंट प्राप्त कर नगर पुलिस अथीक्षक दुर्ग चिराग जैन के नेतृत्व में टीम निरीक्षक महेश ध्रुव उनि नवीन राजपूत, सउनि किरेन्द्र सिंह एवं औषथि निरीक्षक पी. के. साहू तथा एसीसीयू टीम गाठित कर जबलपुर (मध्यप्रदेश) जाने पर राजकुमार गन्गवानी के द्वारा नशीली दवाई सप्लाई करनेवाले व्यक्ति लखन ओचानी के फर्म मैं सर्च करने पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां अल्फ़ाजोलम, स्पास्मों मिली और उनसे पूछताछ करने पर बताया कि आधी प्रतिबधित नशीली दवाईयां अपने साथी राजेश सोनी के पास स्टाक में रखने बताने पर राजेश सोनी के घर में सर्च करने पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां अल्फ़ाजोलम, स्पास्मों व इंजेक्शन मिली आरोपीगण 01. लखन ओचानी पिता बिलेन्द्र राव ओचानी उम्र 35 साल निवासी लालमाटी झम्मनदास चौक (जबलपुर), 02. राजेश सोनी पिता नरेश सोनी उम्र 38 साल निवासी आईटीआई प्रोफेसर कालोनी (जबलपुर) एंव राजकुमार गन्गवानी पिता स्व. मोहनदास गन्गवानी उम्र 54 साल निवासी जाग्रीवी नगर अनखेया (जबलपुर) द्वारा जुर्म करना स्वीकर करने पर आरोपियों के कब्जे से आल्फाजोलम टेबलेट 139800 नग, tramadol टेबलेट 8520 एवंबूफेनारफीनक इन्जेक्शन 1450 नग कुल किमती 386050/-रू. मोबाईल, लैपटॉप, बिल व अन्य दस्तावेज जप्त कर गिरफ्तार कर प्रकरण अपराध क्रमांक 157/2024, धारा 8, 2, 27(क) नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया किया है। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, निरीक्षक महेश ध्रुव, ड्रग्स इंसपेक्टर पीताम्बर साहू, उनि नवीन राजपूत, सउनि किरेन्द्रसिंह, प्र. आर. प्रदीप सिंह, प्र आर. जावेद खान, प्र. आर. संतोष मिश्रा, आरक्षक शौकत हयात, धीरेन्द्र यादव एवं गौरसिंह, शामिल रहे।
धारा : 8, 22, 27+)
आरोपी का नाम : 01. लखन ओचानी पिता बिलेन्द्र राव ओचानी उम्र 35नारकोटिक एक्ट साल निवासी लालमाटी झम्मनदास चौक (जबलपुर),
02. राजेश सोनी पिता नरेश सोनी उम्र 38 सालनिवासी आईटीआई प्रकेशर कालोनी (जबलपुर)
जप्ती : आल्फाजोलम टेबलेट139800 नग, tramadolटेबलेट 8520 एवंबूफ़ेनारफीनक इन्जेक्शन 1450 नग कूल किमती 386050/-सू., मोबाईल,
03. राज कुमार गन्गवानी पिता स्व. मोहनदास गन्गवानीउम्र 54 साल निवासी जाग्रीवी नगर अनखेया (जबलपुर) । लैपटॉप व अन्य दस्तावेज
[URIS id=9218]