• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

पुलिस विभाग में सेवा की तैयारी कर रहे अंचल के युवाओं को भर्ती पूर्व ट्रेनिंग और फिजिकल मापदंड की नि:शुल्क दी जा रही जानकारी

पुलिस विभाग में सेवा की तैयारी कर रहे अंचल के युवाओं को भर्ती पूर्व ट्रेनिंग और फिजिकल मापदंड की नि:शुल्क दी जा रही जानकारी

भिलाई। 02 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : पुलिस विभाग में सेवा की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण अंचल के युवाओं को भर्ती पूर्व उनको सलेक्शन ट्रेनिंग और फिजिकल मापदंड की नि:शुल्क जानकारी के लिए हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में कल सुबह 6 बजे से शाम तक पांचों टिपिकल टेस्ट का माक ड्रिल किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग टेस्ट के लिए अब तक छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से लगभग 1200 युवाओं ने निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर लिया है। बाहर से आने वाले युवाओं के लिए गर्ल्स और ब्वायज के रूकने और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है। उन्हें स्टेशन या बस स्टैंड से ग्राउंड तक लाने व पहुंचाने के लिए बस भी नि:शुल्क है। 3 मार्च रविवार की सुबह बिना रजिस्ट्रेशन सीधे पहुंचने वाले युवा भी इस ट्रेनिंग टेस्ट में भाग ले सकेंगे।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बताया कि कोई भी टेस्ट हो एक बार यह हर किसी के मन में भय अवश्य लाता है। अगले महिने होने वाली पुलिस भर्ती के लिए फिजिकल मापदंड और ग्राउंड टेस्ट की रीयल जानकारी के अभाव में छत्तीसगढ़ के अनेक युवा इन भर्तियों में कुछ पाइंट से चूक जाते हैं। इसे ध्यान रखते हुए वैशाली नगर विधानसभा के हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में भर्ती के लिए सभी आवश्यक फ़ील्ड को तैयार कर 3 मार्च रविवार को छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन के सहयोग से यह अनूठा आयोजन करने का मैंने निर्णय लिया जिससे न केवल वैशाली नगर बल्कि छत्तीसगढ़ और समीपस्थ राज्य के युवाओं को लाभ मिलेगा। माक टेस्ट में पास होने वाले युवाओं को जहां अपनी पर्फार्मेंस और बेहतर करने का समय मिलेगा वहीं कुछ पाइंट में कमजोर पड़ गए युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग से तैयार करने की भी योजना है। निश्चित तौर पर इसी तरह के आयोजन अग्निवीर भर्ती से पूर्व भी किए जाने का प्रयास होगा।
क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि आगामी माह कांस्टेबल भर्ती होना है, उसमें जो भाग लेंगे या भाग लेने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए फ्री ट्रायल रखा गया है। इस प्रकार जो भर्ती होता है उसमें जो जो जो इवेंट होते है वो सभी सेटअप यहां मौजूद हैं। जिन बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो नहीं करवा सके हैं उनके लिए रजिस्ट्रेशन कल सबेरे 6 बजे से चालू होगा। बच्चों के अलग अलग ग्रुप बनाए जाएंगे। पूरा ग्रुप फिर लाउंज में जाएगा, शॉटपुट में जाएगा, सभी का रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा उसी आधार पर सभी को जानकारी देते हुए टेस्ट ट्रायल में भाग लेना होगा।  एग्जाम उसमें नंबरिंग किया जाएगा और लास्ट में कंप्लीट होने के बाद उनको यह पता चल पाएगा कि वो कितने नंबर पर पाए हैं और उनकी क्या कमी रह गई है। सभी को स्किल भी सिखाया जाएगा, ताकि आने वाली भर्ती तक वो खुद को परफैक्ट बना सकें।
विधायक प्रतिनिधि नमिता हांडा ने बताया कि बच्चों की रहने और भोजन जलपान की नि:शुल्क व्यवस्था है। उनको किस प्रकार की डाइट लेनी चाहिए, यह भी बताया जाएगा। उन्हें पूरा कॉन्फिडेंस आएगा कि किस तरीके से पुलिस भर्ती में उन्हें पार्टिसिपेट करना चाहिए।
छत्तीसगढ़ आर्मी फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया कि 3 मार्च के बाद हम जो भी बच्चे इसमें थोड़े पाइंट से कम रहेंगे, किसी भी इवेंट में तो उनको हम लोग भी ट्रायल के लिए आगे जो पुलिस भर्ती होगी उसके लिए तैयार करेंगे। टेस्ट में पास होने वाले सभी युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। जो कुछ पाइंट से रह जाते हैं उनको भी निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो भर्ती तारीख तक परफेक्ट हो सकें और उनका भी चयन हो। इससे ग्रामीण अंचलों के भी युवा पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं अधिक से अधिक भागीदारी के साथ दे सकेंगे।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *