भिलाई। 22 फरवरी, 2024, (सीजी संदेश) : उम्दा के पार्षद ईश्वर साहू के मुख्य अतिथि में स्वास्थ्य विभाग ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। जिसके अंतर्गत नव दम्पति को श्रंगार किट वितरण किया गया। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि नव दम्पति को श्रंगार किट में परिवार नियोजन के साधन के साथ-साथ कंघी, बिंदिया, चूड़ियां, नेलकटर टावेल साबून दिया जा रहा है स्वच्छता के संदेश के साथ परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने सलाह की दी जा रही है। खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी सैय्यद असलम ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (टीबी ) के लिए मरीज को पूरी छ माह दवा सेवन करने के लिए निक्षय मित्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया क्योंकि वर्ष 2028 तक भारत को टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए टीबी मुक्त वार्ड ओर ग्राम बनाने सघन अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही पूरी दवा खाने वाले मरीजों को टीबी चैम्पियन प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदान किया जा रहा है। टीबी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुए मरीजों ने बताया कि टीबी की दवा मुफ्त के साथ शासन द्वारा प्रतिमाह पोषण आहार हेतु 500 रूपये खाते में दिया गया है। इस कार्यक्रम में डॉ दीपाली अग्निहोत्री डॉ ऋर्चा, सिटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज, शर्मा लेडी हेल्थ विजीटर श्रीमती आर विश्वास, जेडी मानिकपुरी श्रीमती देवीला चंद्राकर, राज विजय लक्ष्मी, उषा वर्मा, श्रीमती थानेश्वरी साहू, वर्षा वर्मा, यशवंत साहू, नारायण साहू, नीना चक्रवर्ती देवेन्द्र राजपूत, श्रीमती पी स्वामी, श्रीमती कंती विभोर, श्रीमती सुनीता बिनिया एंव मितानिन उपस्थित रहे।
[URIS id=9218]