भिलाई 13 मार्च 2024। ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में लगातार टीवी मुक्त करने का अभियान चल रहा है। इसमें बड़ी सफलता भी मिली है। 116 ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा 924 निश्चय मित्र भी बनाए गए हैं। टीबी उन्मूलन के लिए संकल्पित और समर्पित सत्यनारायण राठौर, संभाग आयुक्त, दुर्ग, ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर, राम गोपाल गर्ग आईजी दुर्ग रेंज, जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक एवं डॉ अनिल कुमार शुक्ला जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत टीबी रोगियों को पोषण किट का वितरण कर दुर्ग जिले को टीबी मुक्त बनाए जाने का संकल्प लिया गया। डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि लगातार गांव एवं शहर में अभियान चलाया जा रहा है हम लोगों ने ठाना है की टीवी मुक्त जिला होना चाहिए, इसके लिए सभी लगातार काम कर रहे हैं। हमारी पूरी टीम घर-घर जाकर जांच कर रही है।
[URIS id=9218]