जशपुर। 22 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : जशपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार होली, रमजान व गुड फ्राइडे , ईस्टर के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जशपुर से लोदाम, साई टांगर टोली जशपुर तक फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही मुख्य जशपुर शहर में पैदल मार्च भी जशपुर पुलिस द्वारा निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना/चौकी में शांति समिति की बैठक ली गई। जिससे की आगामी त्यौहार शांति पूर्वक सम्पन्न हो सके। उक्त फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता से अपील किया गया कि आगामी त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें, पुलिस विभाग का साथ दें, किसी प्रकार की अवैध गतिविधि आसपास होती है तो उसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना/चौकी को देवें। उक्त फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, रक्षित निरीक्षक जशपुर अमरजीत खुटे, जशपुर पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी सहित छ 0ग0 सशस्त्र बल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
[URIS id=9218]