• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

अंतर्राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टर कृष्णा साहू एवं छत्तीसगढ़ स्ट्रॉंगमेन ख़िताबधारी मयंक सोनी का साक्षात्कार रायपुर दूरदर्शन में गुरुवार शाम को 4:30 बजे होगा प्रसारित

अंतर्राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टर कृष्णा साहू एवं छत्तीसगढ़ स्ट्रॉंगमेन ख़िताबधारी मयंक सोनी का साक्षात्कार रायपुर दूरदर्शन में गुरुवार शाम को 4:30 बजे होगा प्रसारित

रायपुर। 31 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : दूरदर्शन रायपुर से गुरुवार शाम को 4:30 बजे पॉवर लिफ़्टिंग खेल पर आधारित कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा जिसमे छत्तीसगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टर तथा विक्रम एवार्डी, गुंडाधुर एवार्डी व वीर हनुमान सिंह एवार्डी एवं मिस्टर इंडिया ख़िताब विजेता भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी कृष्णा साहू को तथा पाँच बार के राष्ट्रीय पदक विजेता पॉवरलिफ़्टर व छत्तीसगढ़ स्ट्रॉंगमेन ख़िताबधारी मयंक सोनी का साक्षात्कार जाने माने अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार जसवंत क्लाडियस द्वारा लिया जाएगा । कार्यक्रम का छायांकन मोहम्मद यूसुफ़ तथा प्रशांत द्वारा किया गया है । इस कार्यक्रम की प्रोड्यूसर श्रीमती जयश्री देवांगन है । इस कार्यक्रम का प्रसारण रायपुर दूरदर्शन के अलावा टाटा स्काई के चैनल नम्बर 1174 में दिनांक एक फ़रवरी 2024 को संध्या 4:30 बजे दिखाया जाएगा ।

[URIS id=9218]

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *