जशपुर। 23 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने अपने पदस्थापना के साथ ही नशे के विरूद्ध बड़ा अभियान छेड़ा हैं जिसके अंतर्गत विगत डेढ़ माह में ही जिला पुलिस जशपुर द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुये कुल 75 प्रकरण में 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे नशे का विभिन्न पदार्थ कीमती रू. 5,06,210 (पाॅंच लाख छः हजार दो सौ दस) कीमती का जप्त किया गया। आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा, नशीली कफ सिरप, नशीली टेबलेट, शराब एवं ताड़ी इत्यादि जप्त किया गया है, जिला पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है, इनके पदस्थापना के साथ ही नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही करने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश देकर लगातार जिले के थाना/चौकी में कार्यवाही कराई जा रही है। जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में कुल 80 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ जैसे गांजा, नशीली दवा, अवैध शराब इत्यादि पदार्थ कीमती रू. 5,06,210 (पाॅंच लाख छः हजार दो सौ दस) जप्त किया गया है।
जिला पुलिस जशपुर द्वारा तस्कारों से मादक पदार्थ गांजा कुल 43 किलो 600 किलोग्राम कीमती रू. 4,40,000 /-(चार लाख चालीस हजार रू.), नशीली कफ सिरप 201 नग 100 एमएल सीसी कीमती रू. 34,170 /-(चौतीस हजार एक सौ सत्तर) नशीली टेबलेट 672 नग कीमती रू. 13500 /-(तेरह हजार पाॅंच सौ रू.) कुल रू. 4,87,670 (चार लाख सत्तासी हजार छः सौ सत्तर) का जप्त कर कुल 05 प्रकरण में कार्यवाही करते हुये कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी तरह अवैध शराब के कुल 70 प्रकरण में कुल 70 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उसे 152.985 लीटर शराब कुल कीमती रू. 18,540 /-(अट्ठारह हजार पाॅंच सौ चालीस) एवं बिक्री रकम रू. 1710 नगद जप्त किया गया है। जिले के थाना/चौकी द्वारा नशे के विरूद्ध सक्रिय होकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
पुलिसअधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि विगत डेढ़ माह में जिला जशपुर के थाना/चैकी क्षेत्रातंर्गत नशे के कारण वाहन एक्सीडेंट से 31 प्रकरण में 25 व्यक्ति की मृत्यू हो गई है, एवं 09 व्यक्ति घायल हुये हैं। इसी प्रकार नशे के कारण हत्या के 06 प्रकरण में 06 व्यक्ति की मृत्यू एवं 06 आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आगामी समय में नशे के विरूद्ध जशपुर पुलिस द्वारा यह अभियान और तेजी से चलाया जायेगा। क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां होती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देवें।
[URIS id=9218]