दुर्ग 19 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री हरवंश सिंह मिरी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु वाहन प्रभारी एवं रूट चार्ट तैयार करने, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने, मतदाता सूची का अवलोकन करने व सामग्री वितरण व वापसी संबंधी कार्य करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पाटन 62 के लिए सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री रमेश कुमार साहू को प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक परि.भू. श्री हिरेंद्र क्षत्रीय, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं इनके सहयोग हेतु सहायक ग्रेड 3 श्री भारत उईके दुबे, चैनमेन श्रीमती गीता बाई एवं श्रीमती रानी राव की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण 63 हेतु प्रभारी अधिकारी स.अ.भू.अ. श्री रामपाल ठाकुर, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री अरूण कुमार, संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी एवं हल्का पटवारी एवं इनकी सहायता के लिए सहायक ग्रेड 3 श्री कुमार दास साहू एवं चैनमैन महेन्द्र बेलचंदन की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर 64 हेतु प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री त्रिभुवन राम वर्मा, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री दानेश्वर साहू, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षण, हल्का प्रभारी एवं इनकी सहायता के लिए स.ग्रे. 3 श्रीमती जयश्री वर्मा, श्री जगतराम यादव और चैनमैन श्रीमती दुलसिया बाई की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर 65 के लिए प्रभारी अधिकारी स.अ.भू.अ. श्री पुनीत राम वर्मा, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्रीमती गार्गाी सत्यनारायण, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, हल्का प्रभारी एवं इनकी सहयता के लिए स.ग्रे.2 श्रीमती रेखादेवी पांडे, स.ग्रे.3 श्री दीपक कुमार दुबे एवं चैनमैन श्री माखनलाल वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र वैशालीनगर 66 हेतु प्रभारी अधिकारी अ.भू.अ. श्री आदित्य कुंजाम, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री पवन चंद्राकर, रा.नि.परि.भू. श्रीमती मीनू राठौर, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं इनकी सहायता के लिए स.ग्रे.2 श्रीमती प्रीति ठाकुर, सुश्री साधना वर्मा एवं चैनमैन श्री ईश्वरी साहू की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा अहिवारा 67 हेतु प्रभारी अधिकारी स.अ.भू.अ. श्री अजय मरावी, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री कैलाश साहू, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं इनकी सहायता के लिए स.ग्रे.2 सुश्री पुष्पा साहू दुबे, चैनमेन श्री रविन्द्र श्रीवास्तव और श्रीमती सावित्री बाई की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र साजा आंशिक 68/बेमेतरा आंशिक 69 हेतु प्रभारी अधिकारी स.अ.भू.अ. श्रीमती आयुषी अग्रवाल, सहायक अधिकारी रा.नि.परि.भू. श्री राहुल कुमार साहू, संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी एवं इनकी सहायता हेतु स.ग्रे.2 श्री प्रीतम साहू, श्री सागर साहू एवं चैनमेन श्री नोहर वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
[URIS id=9218]