• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर 200 फीट लंबे पेन्टिंग बनाने वाले कलाकारों का सांसद विजय बघेल ने किया सम्मान

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर 200 फीट लंबे पेन्टिंग बनाने वाले कलाकारों का सांसद विजय बघेल ने किया सम्मान

भिलाई। 01 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : सांसद विजय बघेल ने सिविक सेंटर श्रीकृष्ण अर्जुन रथ परिसर मे भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रनायक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर पेन्टिंग बनाने वाले छत्तीसगढ़ के राज्य भर से आए सुप्रसिद्ध कलासाधकों का सम्मान किया। कला को समर्पित राष्ट्रीय संस्था संस्कार भारती जिला इकाई के बैनर तले बनाए गए यहां 200 फीट लंबे पेन्टिंग से रामायण का चित्रमय संसार जीवंत हो उठा है। राममंदिर को समर्पित इन नयनाभिराम चित्रों से अभिभूत सांसद ने इन कृतियों को देश भर में प्रदर्शित करने के अनुकूल बताया है तथा साथ ही चित्रकार हरीसेन एवं नाट्य, कठपुतली कलासाधक विभाष उपाध्याय को समकालीन भारतीय कलाजगत मे किए गए उल्लेखनीय योगदान हेतु छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि विगत 500 वर्ष लंबे प्रतिक्षा के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य श्री राममंदिर की स्थापना हो रही है। इससे हर धर्म और हर संप्रदाय के लोग उत्सव मना रहे हैं। या कहे कि सम्पूर्ण विश्व राममय होने की ओर अग्रसर है इस विषय पर रविवार को ही शालेय छात्र-छात्राओ के बीच स्पाट पेन्टिंग प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें प्रथम आयुष साहू, द्वितीय ओम राव और तृतीय नमन मेहता रहे। वरिष्ठ कलाकारो में प्रख्यात चित्रकार हरीसेन, शत्रुघन स्वर्णकार, रोहिणी पाटणकर, गिरजा कुमार निर्मलकर (महासमुंद), चंद्रशेखर देवांगन एवं मोना केंवट  (दोनो बिलासपुर से), भोजराज धनगर, आसिम प्रताप हिरवानी एवं पंकज यादव (तीनो रायपुर से), युगल मंडावी तथा राजेश स्वर्णकार (दोनो राजनांदगांव से), भूमिका साहू, मनीषा ठाकुर तथा ममता गात्रे (तीनो खैरागढ से) प्रवीण वासनिक, श्वेता पद्मशाली, मोहन बराल, ब्रजेश तिवारी, विनय ताम्रकार, हरीश देवांगन, गंगा राजू, अशोक देवांगन, रोशनी साहू, स्तुति, प्रीति, सारिका गोस्वामी, मनीष ताम्रकार, धीरज साहू, प्रभुचरण जेना, अभिषेक सपन, लल्लेश्वरी साहू, ममता गात्रे (बचेली), शुभांगी शुक्ला, याना मेश्राम, मनीषा (तुमडीलेवा), पल्लव हेरे, कांता देवी, यश दलवी आदि ने चित्र बनाए। रुची मिश्रा ने रंगोली से राम मंदिर को प्रस्तुत किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के प्रांत अध्यक्ष रिखी क्षत्रिय तथा अध्यक्ष कीर्ति व्यास थे वही संस्था के पदाधिकारी अजय डांगे, हेमंत जगम, संजय तनखीवाले, श्रेणिक कोठारी, ज्योति गुप्ता, शीला लाकुडकर, वंदना मिश्रा,राजेश्वरी देवांगन, पी. वाल्सन, अरविंद गुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति धारकर, मंत्री हेमन्त सगदेव तथा संस्कार भारती के जिला उपाध्यक्ष और ललित कला अकादमी के एक्जीक्यूटिव बोर्ड मेम्बर अंकुश देवांगन ने किया। यह प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ प्रतिदिन निशुल्क खुला रहेगा।

[URIS id=9218]

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *