भिलाई। 22 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : शिव मंदिर प्रांगण चन्द्रा मौर्य टाॅकिज के पास सुपेला भिलाई में सहस्त्रबाहु कलार समाज भिलाई दुर्ग के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ कलार समाज का वार्षिक महाअधिवेशन एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दुर्ग सांसद विजय बघेल इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन में पारिवारिक मिलन, मकर संक्रांति समारोह, हल्दी -कुमकुम कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन प्रदेश स्तर पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल का समाज की ओर से शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के बीच में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। ऐसे आयोजनों से विचारों का आदन प्रदान होता है। सामाजिक सदस्य एक दूसरे से मिलते जुलते हैं। ऐसे मंचों के माध्यम से घर परिवार के बच्चों के कार्यक्रम रखते हैं। बच्चों के अन्दर छुपी प्रतिभा है उस प्रतिभा को जानने का अवसर मिलता है। हमें ये भी जानने को मिलता है कि किसके बच्चे कितने प्रतिभा शाली है। उसी तरह समाज के ओहदे पर अच्छे-अच्छे कार्य करने वाले जो समाज का गौरव बढ़ाते हैं उनका भी समाज में सम्मान होता है। उसके माध्यम से जानकारी होती होगी कि हमारा सम्मान कितना आगे है। कलार समाज में अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन करते हुए आप लोग निरंतर आगे बढ़ रहें हैं। इसके लिए कलार समाज के सभी पदाधिकारी और सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर सहस्त्रबाहु कलार समाज अध्यक्ष गंगाधर रामटेकर, भोजराज आसटकर , देवेन्द्र फडनविश उपाध्यक्ष महेंद्र खोबरागड़े, सोमेन्द्र आसटकर, सचिव महेन्द्र भण्डारकर, अमित आसटकर , धनीराम सोनवाने , धनीराम मुरकुटे, सुनील कुमार खोबरागड़े, विजय किरनापुर, दीपक पलांदुरकर, अशोक मुरकुटे, शीतल रणदिवे, नरेन्द्र खोबरागढ़े, श्रीमती वर्षा रणदिवे, ममता रामटेक्कर, सविता मुरकुटे, ममता आसटकर, रश्मि भण्डरकर, निलु लिमेश, अनिता खोबरागड़े, रजनी आसटकर, ममता रणदिवे, कमलेश रणदिवे, अरुण किरनापुर, मनोज आसटकर, संतोष आसटकर, संतोष खोबरागड़े, भास्कर मुरकुटे, शिव कुमार खोबरागड़े, अशोक खोबरागड़े, गजेन्द्र खोबरागड़े, रामेश्वर आसटकर, विभोर दुरुगकर, पलाश लीमेश, कमल रणदिवे, अंकित आसटकर, प्रतीक भण्डारकर, सुमित किरनापुर, आकाश आसटकर, महेंद्र आसटकर, सुनील मुरकुटे, राकेश हरड़े, निखिल हरड़े, रुपेश मुरकुटे सहित समाज के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।
[URIS id=9218]