भिलाई। 25 जनवरी, 2024, )सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट टीम द्वारा आज सेक्टर-2 तथा नेवई, स्टेशन मरोदा में अवैध कब्जेधारियों को नोटिस सर्वे किया गया तथा तीन दिनों के भीतर बीएसपी आवास खाली करने कहा गया है, अनायता की स्थिति में कानूनी कार्यवाही के साथ बलपूर्वक खाली करवाने की चेतावनी दी। सेक्टर-2 में कुछ आवासों में विशेष रूप से 24 unit तथा बोरिया आवासों में अवैध कब्जेधारी निवासरत है ।इसी प्रकार नेवई, स्टेशन मरोदा में बीएसपी भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया है। ऐसे लोगो को नोटिस सर्वे कर बीएसपी भूमि को सात दिवस के भीतर खाली करने के साथ निर्माण को हटाने की चेतावनी दी गई है, अनयता की स्थिति में बलपूर्वक बीएसपी भूमि खाली करवाया जाएगा साथ ही कानूनी कार्यवाही भी किया जाएगा । इसके अलावा अन्य सेक्टर्स तथा बीएसपी भूमि पर काबिज अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही निरंतर जारी है । कुछ भू माफियाओं और दलालों द्वारा बी एस पी आवासों और बीएसपी भूमि पर कब्जा कर किराया में चलाया जा रहा है तथा कई जगह बिक्री भी किया जा रहा है। प्रवर्तन विभाग ने नागरिकों से अपील किया है की बीएसपी अपने आवासों को किराया पर नहीं देता है।कोई भी व्यक्ति या दलाल या भू माफिया इस प्रकार का कार्य करता है या बीएसपी भूमि में अवैध निर्माण करता है। तो तत्काल इसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने तथा एनफोर्समेंट विभाग नगर सेवाए को दे।विभाग द्वारा कुछ दलालों के विरुद्ध पुलिस थानों में भी शिकायत किया गया है। अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही जारी रहेगा।
[URIS id=9218]