• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण,,,, नक्सली क्षेत्र में लगातार एसपी का सर्चिंग ऑपरेशन,,, नक्सली के खिलाफ दो राज्यों की पुलिस हुई एक

संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण,,,, नक्सली क्षेत्र में लगातार एसपी का सर्चिंग ऑपरेशन,,, नक्सली के खिलाफ दो राज्यों की पुलिस हुई एक

जयपुर जयपुर 21 मार्च 2024। लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई संवेदनशील मतदान केंद्र एवं अत्यंत संवेदन मतदान केंद्र में जाकर पुलिस निरीक्षक कर रही है। पुलिस नक्सली के मांद घुसकर कार्रवाई कर रही है, उन्हें कई सफलताएं भी मिली है। बीते दिनों जे.जे.एम.पी. के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। नक्सली जिले में पैर न पसार सकें इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (IPS) के नेतृत्व में जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील एवं दुर्गम ग्राम मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डड़गांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना इत्यादि ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया। एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही भी की गई। इस कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर चंद्रशेखर परमा, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधि./कर्म., सी.आर.पी.एफ. 218 वाहिनी चैनपुर, एसडीओपी चैनपुर श्रीमती अमिता लकड़ा, जारी थाना के अधि./कर्म. भी सम्मिलित रहे। इस दौरान पुलिस बल द्वारा संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।  दो राज्यों के स्थाई वारंटियों की सूची एक-दूसरे से आदान-प्रदान कर अधिक से अधिक वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही की अपेक्षा एवं आवश्यक सहयोग करने की बात कही गई। अधिकारियों द्वारा एसएसटी बेरियर डंड़गांव का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं कार्यवाही संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह ने बताया कि  हमारे जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है, किन्तु बस्तर में नक्सलियों पर पड़ने वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं। जिले में पुनः नक्सली और पैर न जमा सके इसलिए जशपुर पुलिस काफी सतर्क है, इस तरह के सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डामिनेशन की कार्यवाही झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जावेगी।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *