भिलाई। 27 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) :भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को मेन मेडिकल पोस्ट में कार्यरत कर्मचारियों की माँग पर भिलाई इस्पात मज़दूर संघ द्वारा एम्बुलेंस खड़ा करने के लिए शेड निर्माण की माँग की गई थी जिसके कारण गर्मी में धूप एवं बरसात में बारिश से परेशानी होती है संयंत्र कर्मचारी लगातार अपनी यह परेशानी भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने महामन्त्री के समक्ष उठते रहे, यूनियन के प्रयास से मेन मेडिकल पोस्ट में शेड निर्माण की मांग सीजीएम मेकेनिकल एसके गजभिये से भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में वशिष्ठ वर्मा, शारदा गुप्ता उपाध्यक्ष सचिव वेंकट रमैया, संदीप कुमार पाण्डेय, मनोज जोशी द्वारा प्रबंधन से लगातार माँग किया गया। यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा शेड निर्माण की मांग की गई जिसे मुख्य महाप्रबंधक ने स्वीकृति प्रदान की, और शेट निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है जिस पर यूनियन द्वारा प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया है ।उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा सचिव वेंकट रमैया अखिलेश उपाध्याय आरके सोनी संतोष सिंह, कृषणा मूर्ति, वीरेंद्र मुरकुटे शामिल थे।
[URIS id=9218]