भिलाई। 18 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल्पना के अनुरूप राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपेला भिलाई के होनहार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए सांसद सरोज पाण्डेय ने टेबलेट वितरित किया तथा उन्हें भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अभाव न रहे जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत के प्रत्येक बेटे एवं बेटियों को उच्च शिक्षा मिले तथा विश्व में देश का मान बढ़ाएं और अपने पैरों पर मजबूती के साथ खड़े हो सके। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापक गण तथा कर्मचारी गण भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[URIS id=9218]