भिलाई। 18 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : श्रीराम जन्मोत्सव समिति की आवश्यक बैठक सेक्टर 9 बंगले में आहुत की गई जिसमें गत वर्ष 2023 में 1100 मंदिरों से निकाली गई शोभा यात्रा के ध्वज प्रमुखों का सम्मान 31 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से गुंडीचा मंडप सेक्टर 10 सेंटर एवेन्यू में आयोजित की गई है आज के बैठक में सम्मान के लिए पारी तोसिक सामग्री एवं 1 अप्रैल से एक मुट्ठी दान भगवान श्री राम के नाम कार्यक्रम के लिए निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति के संरक्षक प्रेम प्रकाश पांडे पूर्व विधान सभा होंगे। बैठक में शासन प्रशासन से अपील किया गया है कि कोई भी धार्मिक ध्वज या तोरण बैनर पोस्टर लगे हैं या लगाए जाएंगे जिसे आचार संहिता के नाम से ना निकाला जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पांडे, जिला अध्यक्ष मदन सेन रविंद्र भगत , विष्णु पाठक ,जोगिंदर शर्मा, दीपक मिश्रा, बसंतप्रधान महिला शाखा अध्यक्ष शीला वाघमारे महामंत्री गण गीतांजलि कौशिक , मेघा कौर उपस्थित हुए ।
[URIS id=9218]