रायपुर 3 अप्रैल 2024।राजधानी में आचार संहिता लागू होने के बावजूद जमीन माफिया जावेद प्रधान के बेटे फरहान अली प्रधान की गुंडागर्दी खुले आम चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी एक मुताबिक जावेद अली प्रधान के इस बेटे को कानून और आचार संहिता का बिलकुल भी कोई डर नही है। इनके हिसाब से कानून तो इनकी जेब में रहती है। पुलिस प्रशासन का भी इनको कोई डर नही है ,फरहान अली प्रधान और इसके दोस्तो की फौज किसी को भी मारपीट करने में,डराने धमकाने में,जान से मारने की धमकी देने में,ये रसूखदार थोड़ा भी नहीं सोचते है ।बैरन बाजार के पास इनकी गुंडा गर्दी देखने के लिए लोगो को मिली है । फरहान अली प्रधान ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर एक अकेले लड़के को दौड़ा दौड़ा कर पूरे मोहल्ले में मारपीट किया गया, लेकिन इन रसूखदार के बेटे का इतना आतंक है की पूरे मोहल्ले में किसी ने भी बीच बचाव की कोशिश नहीं की। जिस किसी ने बीच बचाव की कोशिश करनी भी चाही तो उसे भी डराकर भागा दिया गया। इस घटना के रिपोर्ट होने के बाद भी ये गुंडे प्रवृत्ति के लोग खुले आम मोहल्ले में घूम रहे हैं। पहले भी फरहान अली प्रधान ने लाल गंगा मॉल के पास एक लड़के से मारपीट की थी ,जिसकी वीडियो भी बहुत वायरल हुए थी । जिसमे उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हुए थी। लेकिन इसके बाद भी इस अपराधिक प्रवृत्ति के फरहान अली प्रधान को कोई फर्क नहीं पड़ा। इसका पिता जावेद अली प्रधान पुलिस के रिकॉर्ड में गुंडागर्दी करने और जमीन के फर्जी वाडे करने में माहिर है। लोगो को जमीन को हड़पने में और एक जमीन को कई लोगो को बेचेने में माहिर है और ऐसा बताया जाता है की इनके ऊपर कई बड़े राजनीतिक नेताओ का हाथ है। जिसके चलते ये बाप बेटे इस शहर में अपनी गुंडा गर्दी खुले आम करते हैं।
[URIS id=9218]