सरगुजा। 28 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव के दृष्टिकोण ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वाले चालकों पर कार्यवाही की गई। ब्लैक फिल्म के विरूद्व यातायात पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 4000/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया इसके अलावा दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों पर कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 1000/- और लापरवाही पूर्वक वाहन चालन पर कुल 05 प्रकरण दर्ज कर 10000/-, इसी प्रकार अन्य विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही करते हुए कुल 64 प्रकरण दर्ज कर कुल 60350/- रुपये समन शुल्क समन शुल्क वसूल किया गया। सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाने के लिए ब्लैक फिल्म की कार्यवाही जारी रहेगी
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन पर आगामी आमचुनाव के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण निर्मित करने के एवं आपराधिक गतिविधियों पर काबू पाने के लिए हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में यातायात पुलिस द्वारा ब्लैक फिल्म की कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार की कार्यवाही से आपराधिक किस्म के लोगों पर नकेल कसी जा रही है, जिससे आपराधिक गतिविधि, अवैध तस्करी इत्यादि पर निश्चित् रूप से रोकथाम की जा सकेगी। यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जायेगी, जिससे असामाजिक तत्वों पर डर का माहौल बन सके।
यातायात पुलिस द्वारा 27 मार्च को ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत ब्लैक फिल्म के विरूद्व 02 प्रकरण दर्ज कर 4000/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया, दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 02 प्रकरण दर्ज कर 10000/- समन शुल्क वसूल किया गया, लापरवाही पूर्वक वाहन चालन पर कुल 05 प्रकरण दर्ज कर 10000/- समन शुल्क वसूल किया गया है, तथा अन्य विभिन्न धाराओं के तहत् कार्यवाही करते हुए कुल 64 प्रकरण दर्ज कर कुल 60350/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है। यातायात सुरक्षा अभियान के तहत् यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले कुल 73 वाहन चालकों पर 75350/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है।।सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन कार्यवाही की जायगी, सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है, कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं स्वयं सुरक्षित रहें तथा अन्य राहगीरों को भी सुरक्षित रखें।
[URIS id=9218]