भिलाई। 27 जनवरी, 2024, )सीजी संदेश) : भिलाई निगम के 70 वार्ड से स्वच्छ परिवार चुने जायेंगे जिसे आगामी गणतंत्र दिवस पर स्मृति चिन्ह एवं प्रसस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा । महापौर नीरज पाल ने निगम में ध्वाजारोहण पश्चात अपने उदबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि भिलाई को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में नागरिकों को स्वच्छता में जनभागीदारी जरूरी है। प्रतिस्पर्धा की भावना से स्वछता पर कार्य करेंगे तो बेहतर परिणाम भी आएगा। इसी उद्देश्य से निगम क्षेत्र के सभी वार्ड मे अपने घर व आस पास स्वछता बनाये रखने, कचरे को व्यवस्थित तरिके रखने वाले परिवार की ग्रेडिंग की जाएगी जिसमे सभी वार्ड के उत्कृष्ट परिवार को आगामी गणतंत्र दिवस पर निगम मुख्यालय मे जनप्रतिनिधि व अधिकारियो की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।
भिलाई निगम मे 26 जनवरी पर मुख्यालय कार्यालय, जोन कार्यालय एवं यूनियन कार्यालय मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। सुपेला मे महापौर नीरज पाल, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, एमआईसी सदस्य मालती ठाकुर आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति मे ध्वजारोहण किया गया। इसके पूर्व सभी जोन कार्यालय मे जोन अध्यक्ष पार्षद अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति मे ध्वज फहराया गया।
शहीद उद्यान – नेहरू नगर चौक मे ध्वजारोहण
नेहरूनगर चौक मे वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन तथा शहीद पार्क सेक्टर 5 मे विधायक देवेंद्र यादव महापौर ,जोन अध्यक्ष, पार्षद जोन आयुक्त अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति मे ध्वाजारोहण किया गया । शहीद उद्यान मे देशभक्ति गीतो का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया
10 विभूतियों को मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद पार्क में 10 विभूतियों को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खेल, शिक्षा, उद्योग, स्वास्थ्य सहित 10 क्षेत्रों में भिलाई का नाम आगे बढ़ाने वाले विभूतियों को विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, एमआईसी मेंबर ने सम्मान किया।
[URIS id=9218]