• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

अन्नदाता भाइयों के चेहरे की मुस्कान दिल को सुकून पहुंचती है, छत्तीसगढ़ के किसानों का सम्मान और आय बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार में हुआ है : ललित

अन्नदाता भाइयों के चेहरे की मुस्कान दिल को सुकून पहुंचती है, छत्तीसगढ़ के किसानों का सम्मान और आय बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार में हुआ है : ललित

दुर्ग। 12 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) :  कृषक उन्नति योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहायक के द्वारा बालोंद से प्रदेश के 24.72 लाख किसानों के हाथों में 13320 करोड रुपए की राशि हस्तांतरित की गई इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम  दयाल दास बघेल कार्यक्रम में वर्चुअल सम्मिलित रहे ब्लॉक स्तर पर यह कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किया गया इसी कड़ी में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंडा में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से  ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर उपस्थित रहे
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्रकार ने कहा कि 12 मार्च 2024 छत्तीसगढ़ के किसानों की तिथि महत्वपूर्ण है, क्योकि छत्तीसगढ़ की सरकार धान की अंतर की राशि प्रदेश के  24 लाख 72 हजार किसानों को 13 हजार करोड़ रुपये दी है। 3 नंबर को भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया था।भाजपा का घोषणा – पत्र का नाम दिया था ‘मोदी की गांरटी’। हमारी सरकार के गठन को 13 मार्च को पूरे तीन माह हो गए। महज 90 दिन के अंदर मोदी जी की गारंटी के चार प्रमुख योजनाएं हम पूरी कर लिए हैं।
श्री चंद्रकार ने कहा कि पूर्व की  सरकार  के दो साल का 300 रुपये का बकाया बोनस हम नहीं दे पाए थे। उस बकाया बोनस की राशि 3716 करोड़ की राशि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी जी की जयंती 25 दिसबंर को विष्णुदेव साय की सरकार ने प्रदान की। 10 मार्च महतारी वंदन योजना की राशि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के बाद विवाहित माताओं – बहनों के खाते में सीधे अंतरण किया। 12 मार्च कृषक उन्नति योजना अंतर्गत 917 रुपये प्रति क्विंटल की राशि 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में 13 हजार करोड़ रुपये की राशि आज ट्रांसफर कि गई। है
विधायक ललित चंद्रकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसानों का सम्मान और आय बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो किसान सम्मान निधि की शुरूवात पूरे देश में की थी। छत्तीसगढ़ के 23 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि 6 हजार रुपये प्राप्त हुई है। दीनदयाल भूमिहीन किसान योजना अंतर्गत हितग्राहियों के लिए 500 करोड़ की राशि का प्रावधान किया है। उन्हें सालाना 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। कृषि लागत में कमी लाने और किसानों की आय बढ़ाने का काम पीएम मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार कर रही है।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रमीण विधानसभा संयोजक प्रीतपाल बेलचंदन जी, उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा जी,अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरीश साहूजी,केंद्रीय बैंक दुर्ग शाखा अंडा शाखा प्रबंधक ताराचंद पाटिल,सहायक लेखापाल नीतू शर्मा जी, सहायक लेखापाल सुरेश कुमार यादव,
प्रभारी समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति श्रीसस साहू,उपेंद्र देशमुख, योगेश साहू,योगेश साहू,अस्वनी साहू, कृषि विभाग विकासखंड दुर्ग
प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नवीन, ग्रामीण कृषि अधिकारी श्रीमती संगीता जोसी, कृषि विकास अधिकारी मंजूषा सिंह, ग्रामीण कृषि अधिकारी भारती साहू,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिव्या चन्द्राकर, महामंत्री सोनू राजपुत, पुकेश चन्द्राकर, मनोज चन्द्राकर, टीकाराम साहू, पार्षद सतीश चन्द्राकर, विनायकपुर सरपंच ललिता गजपाल, लष्मीनारायणसाहू, अजित चन्द्राकर, लक्षमण, पारस देवांगन, सुरज देवांगन, कुंजराम साहू, जग्गनाथ देवांगन जी,तिलक चन्द्राकर, राकेश चन्द्राकर, राजेश , गोपाल साहू, मुकेश चन्द्राकर, हुबलाल व समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ग्रमीण जन उपस्थित रहे।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *