भिलाई। 09 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : थाना भिलाई नगर क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 09 एम डी. चौक के पास अवैध रुप से गांजा परिवहन करते 03 आरोपियो को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 किलो गांजा एवं घटना मे प्रयुक्त होंडा डियो वाहन को किया गया जब्त कर आरोपीगण दीपक हियाल, पवन सोना एवं जसवीर तांडी को धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया।
जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के द्वारा अवैध नशा के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग अभिषेक झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे थाना भिलाई नगर की पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध रुप से गांजा परिवन करने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है । आज 09 जनवरी दिन मंगलवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि, बोरसी तरफ से तीन व्यक्ति एक दोपहिया वाहन मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के वास्ते परिवहन करते सेक्टर 09 की ओर आ रहे है | जिसकी सूचना थाना प्रभारी को अवगत करवाकर, एनडीपीएस. एक्ट के प्रावधानो के मुताबिक मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करवाकर, गवाहन और हमराह स्टाफ के साथ रवाना होकर मुखबीर के बताये अनुसार एम.डी. चौक सेक्टर 09 के पास पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार व्यक्तियों को पकडकर पुछताछ किया जिनके कब्जे से एक काले रंग के बैग के अंदर मादक द्रब्य गांजा 02 किलो रखा हुआ मिला जिस पर आरोपीगणो 1. दीपक हियाल पिता श्याम लाल हियाल उम्र 23 साल साकिन बीकेडी. 15 सर्वेंट क्वाटर सेक्टर 09 भिलाई, 2. पवन सोना पिता छोटु सोना उम्र 21 साल साकिन रायपुर नाका चर्च के पास O.P पदमनाभपुर दुर्ग, 3. जसवंत तांडी उर्फ जस्सु पिता टेकचंद तांडी उम्र 21 साल साकिन क्वाटर नं. 10 बी सड़क 06 सेक्टर 09 भिलाई के विरुद्ध एनडीपीएस. एक्ट के तहत धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है।
[URIS id=9218]