भिलाई 9 फरवरी 2024। दुर्ग जिले के सबसे बड़े कबाड़ी संचालक ललित साहू के पुत्र उपेंद्र साहू और तोरण साहू ने आरपीएफ चरोदा पर पत्रवार्ता लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वे अपने पिता को निर्दोष मानते हैं। जबकि आरपीएफ चरोदा की टीम ललित साहू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । ललित साहू पिछले कुछ दिनों से अपने मोबाइल को बंद कर फरार हो गए हैं और कभी मीडिया या कभी अपने परिवार के जरिए अपने को निर्दोष साबित करना चाह रहे हैं। मामला यह है बीएमवाई चरोदा क्षेत्र के 02 माह पूर्व रेलपात की चोरी हुई थी, जिसमें आरपीएफ चरोदा टीम ने कुछ ही दिनों में 7 अपराधियों को पकड़ लिया है । चोरी का माल खरीदने वाले अमित गुप्ता की भी गिरफ्तारी आरपीएफ ने कर ली हैं ।लेकिन इसी मामले में अमित गुप्ता के जरिए ललित साहू का नाम आने पर ललित साहू फरार हो गए है। फरार आरोपी परिजनों के माध्यम से प्रेस वार्ता लेकर अपने आप को निर्दोष बता रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कबाड़ी ललित साहू के खिलाफ थाना सुपेला में 22, वैशाली नगर में-07 तथा जामुल में-02 मामले दर्ज हैं इसके अलावा कुल 31 मामले चोरी,आर्म्स एक्ट, शराब के तहत दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक आपराधिक रिकार्ड में निगरानी सुदा बदमाश भी बताया जा रहा है।
[URIS id=9218]