• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

टी बी मुक्त शहर बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन ले लिया संकल्प,,,,, टीबी संक्रामक रोग है घबराएं नहीं:असलम

टी बी मुक्त शहर बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन ले लिया संकल्प,,,,, टीबी संक्रामक रोग है घबराएं नहीं:असलम

भिलाई 24 मार्च 2024।विश्व क्षय दिवस 24 मार्च के पूर्व संध्या पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में एक कार्यक्रम टीबी हारेगा। भारत जीतेगा टीबी मुक्त दुर्ग बनाने आयोजन किया गया। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया टी बी एक संक्रमण रोग है, जो फेफड़ों को प्रभावित करती है। इसके अतिरिक्त शरीर के अन्य अंगों में भी हो सकती है। किंतु फेफड़ों के संक्रमण वाली टी बी क्षय रोग ज्यादा देखने मिलता है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि लगातार 15 दिनों तक खांसी आना,शाम को बुखार आना,भूख नहीं लगना, वज़न कम होना,बलगम के साथ खून आना टी बी के लक्षण है। मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि जिन मरीजों ने टी बी रोग से पीड़ित थे ओर नियमित दवा सेवन करने के बाद ठीक हो गये उन्हें आज टी बी चैम्पियन प्रमाण पत्र  दिया गया है। ताकि वे समाज में जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को इन रोग के लक्षण उपचार बताएं बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि डाट्स दवा निशुल्क सभी सरकारी अस्पतालों मे मिलती है। क्षय रोग होने पर सावधानी आवश्यक है रोग छिपाने से कोई लाभ नहीं बल्कि रोग को चिकित्सक को बताकर पूरी दवा समय अवधि पर खानें से ठीक हो जाता है।शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कीर्ति तिर्की ने बताया कि रोग प्रसारण दर कम करने के लिए  मरीज को पुष्टि के बाद पूरी दवा खाना चाहिए। कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती नूतन तिवारी, तुलेश्वरी साहू, लतिका सरकार, श्रीमती पी स्वामी, देवीला चंद्राकर, यशवंत साहू, कुमेश साहू, हेमलता निर्मलकर,विघा कहरे,मनीष स्वर्ण कार, विशाल यादव, द्रौपदी,हर्षा मानिकपुरी हेमलता गीते थानेश्वरी साहू, वर्षा वर्मा,भोज बाई देशमुख उपस्थित रहे।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *