भिलाई 2 जनवरी 2024। वरिष्ठ नागरिक महासंघ का 9 वाॅ स्थापना दिवस समारोह सुपेला में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल रहें। साथ ही कार्यक्रम अध्यक्षता रिंकेश सेन विधायक वैशाली नगर विधानसभा,विशिष्ट अतिथि तुलसी साहु,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेविका भिलाई विजय साहू पुर्व सदस्य उर्जा विकास निगम छ.ग.शासन सुभाष साव संचारक होटल ग्रुप एवं समाज सेवी भिलाई कन्हैयालाल सोनी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विजय बघेल सांसद ने कहा कि वरिष्ठ नगारिक संघ के 10 वें वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं। इसके साथ वरिष्ठ सुभाष के जन्म दिवस पर बधाई एवं दीघार्यु जीवन की कामना करता हूं।वरिष्ठ जनों को प्रणाम युवा साथियों को स्नेह ये मेरा सौभाग्य था कि पुर्व विधायक स्व विद्यारतन भसीन जी और हम साथ साथ में मिलते थे। ऐसे वरिष्ठ नागरिक कार्यक्रम में मैं भी 64 साल का हो गया हूं। वरिष्ठों में ये भी ट्रस्ट बनेगा तो अच्छा होगा जिनके घरों में बुजुर्गो का माता पिता का साया हो वो घर स्वर्ग के समान होता है।आज की पीढ़ी के कुछ दुर्भाग्य साली व्यक्ति होते हैं जो अपने माता-पिता को छोड़ देते हैं आने वाली अगर दुसरी दृष्टि से सोचे तो जिस जगह पर वो है कल मुझे भी उस जगह पर होना है। आप वरिष्ठ हो जीवन के अनुभव की ख़ान हो कोई डाक्टर हो कोई इंजिनियर है अगर हमारी प्रदेश में सरकार बनी है तो आप बुजुर्गों के वजह से बनी है। सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान है अब इंतजार की घड़ी आ रही भगवान राम लला के कपाट खुलेंगे राम राज्य की कल्पना जो साकार होने वाली है। 22 जनवरी का हम सभी को बेसब्री से इंतजार है जब हमारे स्वतंत्रता दिवस मनायेंगे विश्व सीखर पर हमारा देश होगा और राजनीति की भावनाओं को छोड़कर विश्व गुरु भारत के लिए हम सभी को लगना चाहिए। इस अवसर पर पुरुषोत्तम साहु अध्यक्ष अर्चना मुले,बलबीर सिंह ,सहगल गगानंद साहु,जे आर साहु ,एम एल कश्यप,एच के बिसेन हुकुमचंद देवांगन,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह,प्रवीण पाण्डेय शारदा गुप्ता,निशु पाण्डेय गुरुनाम सिंह,अमिताभ भ्रटाचार्य सहित बड़े संख्या में लोग उपस्थित थे।
[URIS id=9218]