भिलाई। 23 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : HVC (हुडको वॉलीबॉल क्लब) भिलाई की दो (2) खिलाड़ी, मैत्री विद्यानिकेतन की छात्रा हर्षिता गजपाल एवं BNS सेक्टर-8 की छात्रा माया नायर अगले महीने कर्नाटक के सिमोगा में 29 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित होने वाले गर्ल्स वॉलीबॉल स्कूल नेशनल्स (अंडर-19) में भाग लेंगी । दोनों खिलाड़ी पिछले तीन वर्षों से HVC, भिलाई के वॉलीबॉल मैदान में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। सिमोगा जाने से पहले वे महासमुंद में तीन दिवसीय कोचिंग कैंप में शामिल होंगे l
विनोद नायर, वीर हनुमान सिंह अवार्डी, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी और NIS कोच, वीएन सोनी, राजू कैमल, जीएस संधू और राजेश धारकर (सभी HVC कोच), डॉक्टर गणवीर, निर्मल सिंह, एनपी पांडेय, जयन्त घोष, शुशांत डे और HVC, भिलाई के सभी सदस्यों ने इन्हें बधाई और चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
[URIS id=9218]