भिलाई तीन 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा चरोदा भिलाई 3 अंतर्गत देवबलोदा चरोदा हथखोज ओर नूतन चौक भिलाई 3 में आयोजित किया गया। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें कुल 2683 लोगों की जांच किया गया। एन सी डी स्क्रीनिंग अंतर्गत इसमें 255 लोगों डायबिटीज मधुमेह रोग से पीड़ित होने जानकारी दी गई ,जिसमें से कुछ पुराने मरीज थे वहीं 307 लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित पाये गये है। जिनमें से कुछ की समस्या पुरानी थी। सभी को लाइफस्टाइल के प्रति जागरूक किया गया। पैदल चलने,आयु अनुसार योगा करने ओर खान पान में संतुलित आहार लेने समझाइश दी गई। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि प्रत्येक शिविर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाए गये कुल 68 कार्ड नये स्टाल में बनाए गए 22 लोगों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिविर में आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि क्षय रोगी के उचित खान पान के चारों शिविर में कुछ 14 निक्षय और सिकलिग जांच का 306 लोगों का जांच किया गया। 30 लोगों को रिफर किया गया। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते नइ पहल कीट का वितरण किया गया। टी बी मरीजों को पोषण आहार किट वितरण किया गया। शिविर में डा भुनेश्वर कठौतिया डा अग्निहोत्री डा खरे , सीटी प्रोग्राम मैनेजर विवेक मिंज लेडी हेल्थ विजीटर श्रीमती आर विश्वास , आयुष्मान कार्ड मितान संतोष नायक,समसत स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक ओर शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा एएनएम,एम एस यु टीम चरोदा भिलाई 3 , मितानिन समन्वयक शमीम बानो, समस्त मितानिन प्रेरक सभी मितानिन गण का सहयोग रहा है।
[URIS id=9218]