• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विजय साहू सांसद प्रत्याशी विजय बघेल के समक्ष हुए भाजपा में शामिल कहा कांग्रेस ने सनातन धर्म और साहू समाज का अपमान किया

हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विजय साहू सांसद प्रत्याशी विजय बघेल के समक्ष हुए भाजपा में शामिल कहा कांग्रेस ने सनातन धर्म और साहू समाज का अपमान किया

भिलाई। 02अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : भारतीय जनता पार्टी भिलाई द्वारा आज भाजपा प्रवेश उत्सव का आयोजन कैलाश नगर में किया गया इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व क्रीडा के अध्यक्ष विजय साहू अपने हजारों समर्थकों के साथ आज भाजपा प्रवेश किये।
भाजपा प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद एवं  सांसद प्रत्याशी विजय बघेल, दुर्ग लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष खिलावन साहू, प्रमोद सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला के अध्यक्ष महेश वर्मा द्वारा की गई।सर्वप्रथम भाजपा प्रवेश करने वालो को जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने भाजपा के नीति रीति से अवगत कराया। दुर्ग सांसद के समक्ष विजय साहू सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने गमछा पहनकर भाजपा प्रवेश कराया। विजय साहू के साथ प्रमुख रूप से धर्मराज शर्मा, राजेन्द्र सिंह यादव, प्रदीप शाह, साकेत कुशवाहा, पंकज शर्मा, असमी राऊत, रोहित चंद्राकर, दीपक साहू, राकेश विश्वकर्मा, सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए । सांसद विजय बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं जो लोग कांग्रेस को जिताने में दिन-रात एक कर दिए थे उन्हें भूपेश बघेल स्लीपर सेल बोल रहे है। बघेल ने कहा कि ये बार बार evm मशीन का रोना रोने वाले भूपेश बघेल evm कोई खराबी नही खराबी तुम्हारे घमंड, अहंकार और तुम्हारे सोच में है। नहीं तो आज कई दिग्गज कांग्रेसी नेता भाजपा में प्रवेश नहीं करते। भाजपा में आये साहू समाज के नेता एवम क्रीड़ा के पूर्व अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी ने सनातन धर्म एवं साहू समाज का अपमान किया है।  आज मेरा सौभाग्य है कि राष्टवाद की भावना से ओत प्रोत एवम सनातन धर्म की रक्षा करने को तैयार रहने वाली पार्टी में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। विजय ने यह भी कहा कि मेरी तीन पीढ़ी कांग्रेस में ईमानदारी के साथ कार्य की लेकिन आज की कांग्रेस पहले जैसे कांग्रेस नहीं रही अब कांग्रेस घोटाले बाजो की कांग्रेस बन गई है। विजय ने कहा कि भूपेश बघेल के पाप का घड़ा भर चुका है। इस कार्यक्रम में महामंत्री बिजेंद्र सिंह, प्रेम लाल साहू, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, रामउपकार तिवारी, संतोष मौर्या, रश्मि सिंह, जलन्धर सिंह, विजय सिंह, राहुल परिहार, सुरेंद्र यादव, अमर सिंह, जितेन्द्र सिंह, भास्कर राव मेसराम, प्रमोद शाह, करुणा श्रीवास, राजेश्वरी साहू सरिता साहू, गणेश देशमुख,कोमल टंडन, दिव्या बाग, सोनाली यादव, नरेंद्र साहू, जितेन्द्र साहू, मानसिंह साहू, कुमारी साहू, लक्ष्मी तांडी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

[URIS id=9218]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *