• Please enable News ticker from the theme option Panel to display Post

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कला मंदिर परिसर में,,,,,कलेक्टर ने की विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित आर्ट गैलरी का अवलोकन

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कला मंदिर परिसर में,,,,,कलेक्टर ने की विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित आर्ट गैलरी का अवलोकन

दुर्ग 04 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन-2024 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप जिले में 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगांे को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने एवं लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता बनने के उद्देश्य से स्वीप कार्यकम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के समन्वय से जिले के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों तथा विभाग द्वारा अनुदानित संस्थाओं ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति दुर्ग, प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान सुपेला भिलाई, त्रिविधा विकास समिति भिलाई, तुलसी लोक विकास संस्थान भिलाई, मानवता लायंस बोरसी, स्नेह संपदा विद्यालय भिलाई के दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं वृद्धाश्रम के वरिष्ठजनों को सम्मिलित कर 04 मार्च 2024 को कलामंदिर परिसर, सिविक सेन्टर भिलाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का प्रारंभ निर्वाचन सूर्य (फार्मेशन) के प्रदर्शन से किया गया जिसमें सभी उपस्थित जनसमूहों को सूर्य की किरणों की भांति कतार में खड़ा कराया जाकर सभी को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित आर्ट गैलरी का अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर नेत्रहीन दिव्यांगजनों को होने वाली समस्याओं को समझने हेतु कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई श्री देवेश ध्रुव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर भिलाई श्रीमती योगिता देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री लवकेश कुमार ध्रुव द्वारा अपने आँखों में पट्टी बांधकर ब्लाइंड छड़ी लिए नेत्रहीन संवेदीकरण का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् मंचीय कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा माँ सरस्वती का तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित परिहार द्वारा वृक्ष पॉट से किया गया एवं आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यकम का संक्षिप्त वाचन किया गया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने उपस्थित जनसमूहों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग यहां से संकल्प लेकर जाए कि लोकसभा निर्वाचन 07 मई 2024 को होने वाले मतदान के दिन अपने साथ-साथ परिवार व अन्य लोगों को मताधिकार का प्रयोग कराया जाना है। उद्बोधन की कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं निर्वाचन स्वीप कार्यकम के नोडल अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन द्वारा उपस्थित दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कोई व्यक्ति मत देने से न छुटे इस उद्देश्य से सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की उपलब्धता एवं कतार में खड़े होने की जरूरत नही होने की बात कहीं तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी अपना मत, अपना अधिकार, अपना कर्तव्य को व्यर्थ नही करने एवं लोकतंत्र की त्योहार में सभी को सम्मिलित होने हेतु अपील की गई। उक्त अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्रीमती पुष्पा शिर्के, श्री राजू राजपूत, सौम्या द्विवेदी, श्री अजय देशमुख, श्री राजेश पाण्डेय, श्रीमती रजनी शिर्के, श्री अशोक भट्ठ, श्री प्रकाश गेडाम, श्री दीपक चापिरा, तथा वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष/महासचिव श्री गजानंद साहू, डॉ. डी.के. मण्डरिक, श्री डी.आर. साहू, श्री पुरुषोत्तम साहू, श्री यू.एस. पवार एवं समाज कल्याण विभाग से श्री जंतराम ठाकुर, श्री विनय तिवारी, श्री अरूण वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *