रायपुर। 14 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आज 14 मार्च को मंडल रेल प्रबंधक कप (डीआरएम कप) का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सक्रेसा ग्राउंड डब्लू आर एस कॉलोनी में रायपुर रेल मंडल की महिला रेल कर्मचारियों के लिए आयोजित किया गया।
मैच वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक 11 एवं सहायक कार्मिक अधिकारी 11 (सीनियर डीएफएम11 एवं एपीओ 11) के मध्य खेला गया जिसमें वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक 11 की टीम ने टॉस जीत कर 15 ओवर में 68 रन बनाएं जवाब में सहायक कार्मिक अधिकारी 11 की टीम ने इस लक्ष्य को 14 ओवर में ही हासिल करते हुए विनिंग ट्राफी पर कब्जा कर जीत हासिल की ।
वरिष्ठ मंडल खेल अधिकारी अनुराग तिवारी के तत्वाधान में आयोजित डीआरएम कप 2024 का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में महिलाओं हेतु वालीबाल एवं क्रिकेट लीग तथा एथलीट गेम्स का आयोजन भी आने वाले समय में किया जाएगा।
[URIS id=9218]